Breaking :
||लातेहार: लोकसभा चुनाव को लेकर जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने साझा की जानकारी, कहा…||पलामू: बारातियों से भरी बस अनियंत्रित होकर पलटी, 12 लोग घायल, सड़क निर्माण कंपनी के खिलाफ ग्रामीणों में रोष||पलामू: मजदूरों को ले जा रही पिकअप वैन पलटी, एक की मौत, दस से अधिक घायल, सड़क जाम||झारखंड में हीट वेव को लेकर यलो अलर्ट जारी, 30 अप्रैल तक घर से नहीं निकलने की चेतावनी||लातेहार: टैंकर और बाइक की सीधी टक्कर में बाइक सवार घायल, हेलमेट ने बचायी जान||चतरा लोकसभा: भाजपा प्रत्याशी कालीचरण सिंह ने दाखिल किया नामांकन, प्रदेश के कई बड़े नेता हुए शामिल||चतरा से कांग्रेस उम्मीदवार केएन त्रिपाठी 30 को करेंगे नामांकन||चतरा से भाजपा उम्मीदवार कालीचरण सिंह 26 को दाखिल करेंगे नामांकन||पलामू लोकसभा: अंतिम दिन तीन उम्मीदवारों ने किया नामांकन, कुल 11 ने भरा पर्चा||पलामू में 490 ग्राम अफीम के साथ दो तस्कर गिरफ्तार, कैश समेत अन्य सामान बरामद
Friday, April 26, 2024
BIG BREAKING - बड़ी खबरलातेहार

मनिका में हाथियों ने दूसरे दिन भी मचाया उत्पात, 3 मवेशियों की पटक कर ली जान, दो घायल

खलिहान में रखे 5 किसानों के लगभग 40 क्विंटल धान को खाया और बर्बाद किया

झुंड में चल रहे है हाथी

लातेहार : मनिका थाना क्षेत्र के मटलोंग पंचायत के माइल गांव स्थित कंनडेरा टोला में हाथियों के झुंड ने जमकर उत्पात मचाया। इस दौरान हाथियों ने तीन मवेशियों को पटक कर मार डाला और दो मवेशियों को घायल कर दिया। वहीं खलिहान में रखे कई एक क्विंटल धान को खाया और बर्बाद कर दिया।

कंनडेरा टोला निवासी उमेश सिंह के खलिहान से लगभग 4 क्विंटल धान को खाकर बर्बाद किया। वही रामसेवक सिंह के एक बैल को पटक पटक कर मार डाला और पास ही खेत में लगे आलू की फसल को पूरी तरह से नष्ट कर दिया।

इसी गांव के रविंद्र सिंह के एक बैल को पटक कर घायल कर दिया जिससे बैल का पैर टूट गया है। वही कोलकान सिंह के 1 गाय को पटक कर मार डाला और दूसरी गाय को बुरी तरह से घायल कर दिया और खलिहान में रखे धान को बर्बाद कर दिया। ग्रामीण राम अवतार सिंह के एक बैल को भी पटक-पटक कर मार डाला और खलिहान में रखे लगभग 25 क्विंटल धान को बर्बाद कर दिया।

ग्रामीणों ने बताया कि जुंगुर गांव की तरफ से 15-16 की संख्या में आए हाथियों के झुंड ने एकाएक गांव में आये और मवेशियों पर हमला कर दिया। मवेशियों को तो मारा ही साथ में धान व फसलों को बर्बाद कर हमारी मेहनत पर भी पानी फेर दिया।

सूचना के बाद वन विभाग की टीम ने घटनास्थल पर पहुंचकर घटना का मुआयना किया और सरकारी प्रावधान के अनुसार मुआवजे दिलाने की बात कहीं।

वनपाल ललन उरांव ने बताया कि गांव में रात्रि के समय लोग सतर्क रहें और हाथी आने की आहट पाकर मसाल और पटाखा छोड़कर हाथियों को भगाने का प्रयास करे। गांव में महुआ का शराब नहीं बनाएं, नहीं तो शराब की गंध पाकर हाथी गांव की तरफ प्रवेश करते हैं।

मौके पर समाजसेवी कामेश्वर सिंह, नंदकिशोर यादव, राज किशोर सिंह, गुड्डू सिंह ने जिले के उपायुक्त से मुआवजे की मांग की है।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *