Sunday, March 16, 2025
BIG BREAKING - बड़ी खबरलातेहार

बरवाडीह बाजार की मुख्य सड़क पर गिरा बिजली का तार, मची अफरा-तफरी

शशि शेखर/बरवाडीह

लातेहार : बरवाडीह बाजार मुख्य मार्ग के ऊपर से गुजरा जर्जर बिजली का तार गुरुवार को एक बार फिर टूट कर गिर गया। जिससे बाजार में अफरा-तफरी मच गई। वहीं कई लोग इस बिजली की तार की चपेट में आने से बच गए।

दुकानदारो ने बताया कि अचानक बिजली प्रवाहित तार टूट कर गिरने से अफरा -तफरी मच गई। लेकिन गनीमत थी कि किसी को कुछ नही हुआ। बिजली विभाग को इसकी सूचना दी गई। तब बिजली काट कर टूटे तार को जोड़ कर उसे ठीक किया गया। तार जोड़ने तक बाजार में बिजली आपूर्ति भी ठप रही।

बता दें कि बस स्टैंड सहित बाजार सड़क पर अभी तक तीन बार जर्जर बिजली तार टूट कर गिर चुका है। ग्रामीणों ने पूर्व में डीसी के नाम प्रखण्ड कार्यालय में आवेदन देकर जर्जर तार को बदलने की मांग भी कर चुके हैं, लेकिन बावजूद जर्जर तार से ही बिजली आपूर्ति अभी तक की जा रही है। लोगो का कहना है कि जिस तरह बिजली तार टूटकर गिर रहा है, उससे कभी भी कोई बड़ा हादसा हो सकता है।