लातेहार में मजाक बनी चुनावी तैयारी, ट्रेनिंग सेंटर में नहीं लगे सीसीटीवी और एलसीडी
संजीव कुमार/लातेहार
लातेहार : चुनाव की तैयारियों को लेकर जिले के वरीय अधिकारी पूरी तरह सख्त हैं। लातेहार जिले में चुनावी तैयारी को संवेदक मजाक मान रहे हैं। इसका अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि मतदान कर्मियों के लिए प्रशासन द्वारा बनाये गये प्रशिक्षण केंद्र पर आज तक न तो सीसीटीवी कैमरे लगाये गये हैं और न ही एलसीडी। जबकि अनुबंध में स्पष्ट आदेश था कि हर हाल में 3 अप्रैल तक सभी प्रशिक्षण केंद्रों और चुनाव बूथों पर एलसीडी और सीसीटीवी लगाना अनिवार्य है। प्रशासन के आदेश के बावजूद संवेदक द्वारा प्रशिक्षण केन्द्र पर अब तक न तो एलसीडी और न ही सीसीटीवी कैमरे लगाये गये हैं।
क्या कहते हैं अधिकारी
इस संबंध में पूछे जाने पर जिला उप निर्वाचन पदाधिकारी मेरी मड़की ने कहा कि वह जानकारी लेने के बाद ही इस संबंध में कुछ बता सकेंगी। हालांकि, उन्होंने यह भी कहा कि वह मीडिया में कोई भी बयान देने के लिए अधिकृत नहीं हैं।
उज्जैन की कंपनी को दिया गया है सीसीटीवी और एलसीडी लगाने का काम
मिली जानकारी के अनुसार लातेहार जिले में लोकसभा चुनाव के दौरान सीसीटीवी और एलसीडी समेत अन्य कार्यों के लिए उज्जैन की एक कंपनी का चयन किया गया है। हालांकि कंपनी द्वारा कार्य में बरती जा रही लापरवाही के कारण लातेहार जिले में चुनाव कार्य प्रभावित होने की पूरी संभावना है।
लातेहार, पलामू और गढ़वा की ताज़ा ख़बरों के लिए व्हाट्सप्प ग्रुप ज्वाइन करें
Latehar Latest News Today