Breaking :
||KIDZEE लातेहार के बच्चों ने मतदाताओं से की अपील- पहले मतदान, फिर कोई काम||पलामू में शौच के लिए निकली नाबालिग से सामूहिक दुष्कर्म, चार आरोपी गिरफ्तार||लातेहार अनुमंडल क्षेत्र में चुनाव के मद्देनजर चार जून तक धारा 144 लागू||विधायक लोबिन हेम्ब्रम झामुमो से निष्कासित, कार्यकताओं को दिग्भ्रमित करने का आरोप||टेंडर घोटाले से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग के आरोपी आलमगीर आलम का मंत्री पद से इस्तीफा||झारखंड के सरकारी स्कूलों में अब सात जून तक रहेगी गर्मी की छुट्टी, आदेश जारी||पलामू: ऑनर किलिंग में घायल अधेड़ की 20 दिन बाद रांची में इलाज के दौरान मौत||लातेहार: खातों का ऑडिट नहीं कराने वाले छह प्रत्याशियों को दिया गया नोटिस||पलामू ACB की कार्रवाई, नौ हजार घूस लेते शिक्षा विभाग का BPO गिरफ्तार||महिला कैदी ने जेल के दो कर्मियों पर लगाया दुष्कर्म का आरोप, महिला आयोग को लिखा पत्र
Saturday, May 18, 2024
BIG BREAKING - बड़ी खबरपलामूपलामू प्रमंडल

पलामू: मेदिनीनगर, सतबरवा समेत आठ प्रखंडों को भूमिगत पाइपलाइन से मिलेगा पानी, योजना स्वीकृत

पलामू : अल्पवृष्टि से हर वर्ष जूझने वाले पलामू जिले को भूमिगत पाइपलाइन के माध्यम से विभिन्न जलाशयों-जल निकायों में आवश्यकता अनुसार पेयजल एवं सिंचाई का पानी उपलब्ध कराने के लिए योजना की स्वीकृति दी गयी है। 456 करोड़ 62 लाख 61 हजार में इस योजना को तैयार किया जायेगा। दो वर्ष के भीतर इस योजना को पूर्ण कर लेने का लक्ष्य रखा गया है।

उतरी कोयल, औरंगा एवं सोन नदी से 31.397 एमसीएम जल लिफ्ट कर भूमिगत पाइपलाइन के माध्यम से पलामू जिले के 8 प्रखंडों को पानी दिया जायेगा। इनमें से 1.926 एमसीएम जल पेयजल के लिए उपलब्ध कराया जायेगा। राज्य सरकार ने इसकी स्वीकृति प्रदान कर दी है। यह जानकारी सांसद वीडी राम ने सुदना स्थित आवास पर बुधवार को पत्रकारों को दी।

लातेहार, पलामू और गढ़वा की ताज़ा ख़बरों के लिए व्हाट्सप्प ग्रुप ज्वाइन करें

उन्होंने कहा कि वे पिछले पांच वर्ष से इस योजना के लिए प्रयास कर रहे थे। पलामू एवं गढवा अकाल और सुखाड़ से प्रभावित रहता है। पलामू प्रमंडल में औसत वर्षापात 1163 एमएम है। ऐसे में भूमिगत पाइपलाइन योजना से जलाशयों को भरकर सिंचाई एवं पेयजल के लिए पानी उपलब्ध कराया जायेगा। योजना से चैनपुर, मेदिनीनगर, सतबरवा, विश्रामपुर, हुसैनाबाद, हैदरनगर एवं मोहम्मदगंज प्रखंड लाभांवित होंगे।

सांसद ने कहा कि सोन नदी से 7.47 एमसीएम पानी देवरीकला से लिफ्ट किया जायेगा और छतरपुर के बतरे एवं सुखनदिया व करमाकलन डैम विश्रामपुर के धनकई और तालीडैम को पानी मिलेगा। साथ ही पाइपलाइन के मार्ग में पड़ने वाले छोटे बड़े जलाशय को भी पानी दिया जायेगा। उतरी कोयल से चैनपुर के कल्याणपुर में पानी लिफ्ट कर रानीताल, टेमराइन एवं बुटनडूबा डैम के अलावा पाइपलाइन के मार्ग में आने वाले मेदिनीनगर के छोटे बड़े जलाशय को पानी मिलेगा।

इसी तरह से औरंगा नदी से मनिका के रांकीकला में पानी लेकर सतबरवा के मलय, पोसतिया नाला, पनघटवा डैम, मेदिनीनगर के कचरवा डैम, कुंडेलवा डैम, बहेरवा नाला डैम एवं इस मार्ग में आने वाले अन्य जलाशयों को पानी दिया जायेगा।