Breaking :
||झारखंड के अति नक्सल प्रभावित छह जिलों को विशेष केंद्रीय सहायता||लातेहार: मनिका में युवक की बेरहमी से हत्या, हत्यारों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर सड़क जाम||लातेहार: जिले के 30 पारा शिक्षकों को बर्खास्त करने का आदेश जारी, सहायक अध्यापक संघर्ष मोर्चा ने किया विरोध||लातेहार: हेरहंज में सड़क हादसे में व्यवसायी की मौत, आहत दुकानदारों ने बंद रखीं दुकानें||झारखंड: अप्रैल महीने में 11 दिन बैंक रहेंगे बंद||गढ़वा: दामाद के प्यार में पागल सास ने कर दी पति की हत्या||अब देवघर में होगा G-20 शिखर सम्मेलन, 15 देशों के प्रतिनिधि लेंगे हिस्सा||प्रधानमंत्री के खिलाफ अपशब्द बोलने के मामले में विधायक इरफान अंसारी साक्ष्य के अभाव में बरी||पढ़ाई में अब गरीबी नहीं बनेगी बाधा, होनहार छात्र अंकित को हर संभव सरकारी मदद देने का मुख्यमंत्री ने दिया आदेश||झारखंड में मौसम ने ली करवट, इन जिलों में बारिश और वज्रपात की चेतावनी, येलो अलर्ट जारी

ED ने झारखंड के सीनियर IAS अधिकारी को किया तलब, अधिकारी ने मांगा समय

रांची : प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने मंगलवार को झारखंड पंचायती राज विभाग के प्रधान सचिव, वरिष्ठ आईएएस अधिकारी राजीव अरुण एक्का को समन जारी किया। ईडी ने समन जारी कर बुधवार को पूछताछ के लिए बुलाया है।

बीजेपी विधायक दल के नेता बाबूलाल मरांडी ने कुछ दिन पहले एक वीडियो क्लिप शेयर की थी। इस क्लिप में वह दलाल विशाल चौधरी के दफ्तर में बैठकर फाइलें निपटा रहे थे। इस खुलासे के बाद ईडी ने आईएएस अधिकारी राजीव अरुण एक्का को समन जारी किया है।

झारखण्ड की ताज़ा ख़बरों के लिए व्हाट्सप्प ग्रुप ज्वाइन करें

एक्का झारखंड के तीसरे आईएएस अधिकारी हैं जिनसे ईडी ने पूछताछ की है। इससे पहले ईडी पूजा सिंघल और साहिबगंज डीसी रामनिवास यादव से पूछताछ कर चुकी है. एक्का मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव रह चुके हैं। उनके पास सूचना एवं जनसंपर्क, गृह, कारा एवं आपदा प्रबंधन विभाग का अतिरिक्त प्रभार भी रहा है। लेकिन वीडियो क्लिप जारी होने के बाद उन्हें सभी पदों से हटाकर पंचायती राज विभाग का प्रमुख सचिव बनाया गया है।

आईएएस राजीव अरुण एक्का ने ईडी से मांगा समय

ईडी के समन पर आईएएस राजीव अरुण एक्का ने मंगलवार को ईडी से समय मांगा है। उन्होंने ईडी से उन्हें उस अवधि के बाद बुलाने का अनुरोध किया है क्योंकि झारखंड विधानसभा का बजट सत्र 24 मार्च तक चलेगा।

एक्का ने इस संबंध में ईडी को एक पत्र लिखा है। गौरतलब है कि भाजपा नेता बाबू लाल मरांडी का वीडियो क्लिप जारी होने के बाद प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने पंचायती राज विभाग के प्रधान सचिव राजीव अरुण एक्का को समन भेजकर उन्हें ईडी के रांची क्षेत्रीय कार्यालय में 15 मार्च को पेश होने को कहा था।

ED summons Rajeev Arun Ekka