Breaking :
||चतरा में चार बदमाश हथियार के साथ गिरफ्तार||‘स्वच्छता ही सेवा, एक तारीख-एक घंटा श्रमदान’ कार्यक्रम में राज्यपाल ने कहा- स्वस्थ समाज के लिए स्वच्छ वातावरण आवश्यक||झारखंड में 6 अक्टूबर तक होगी भारी बारिश, कुछ जिलों के लिए येलो तो कुछ के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी||हेमंत सरकार पर जमकर बरसे बाबूलाल, कहा- भाजपा की सरकार बनी तो छह महीने में भरे जायेंगे सभी रिक्त पद||पलामू: किशोर के साथ अप्राकृतिक दुष्कर्म, आरोपी गिरफ्तार, जेल||पलामू: अनियमितता बरतने के आरोप में चार राशन डीलरों के लाइसेंस निलंबित||पूर्वी सिंहभूम बना डेंगू और रांची चिकनगुनिया का हॉटस्पॉट, जानिये किस जिले में अब तक मिले कितने मरीज||जड़ से खत्म कर दिया जायेगा झारखंड से नक्सलवाद : राज्यपाल||लातेहार: स्कूलों में शिक्षकों की कमी के खिलाफ मनिका में छात्रों व अभिभावकों ने किया प्रदर्शन||झारखंड में 15 सीओ की ट्रांसफर-पोस्टिंग, अधिसूचना जारी
Monday, October 2, 2023
BIG BREAKING - बड़ी खबरझारखंडरांची

ED ने झारखंड के सीनियर IAS अधिकारी को किया तलब, अधिकारी ने मांगा समय

रांची : प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने मंगलवार को झारखंड पंचायती राज विभाग के प्रधान सचिव, वरिष्ठ आईएएस अधिकारी राजीव अरुण एक्का को समन जारी किया। ईडी ने समन जारी कर बुधवार को पूछताछ के लिए बुलाया है।

बीजेपी विधायक दल के नेता बाबूलाल मरांडी ने कुछ दिन पहले एक वीडियो क्लिप शेयर की थी। इस क्लिप में वह दलाल विशाल चौधरी के दफ्तर में बैठकर फाइलें निपटा रहे थे। इस खुलासे के बाद ईडी ने आईएएस अधिकारी राजीव अरुण एक्का को समन जारी किया है।

झारखण्ड की ताज़ा ख़बरों के लिए व्हाट्सप्प ग्रुप ज्वाइन करें

एक्का झारखंड के तीसरे आईएएस अधिकारी हैं जिनसे ईडी ने पूछताछ की है। इससे पहले ईडी पूजा सिंघल और साहिबगंज डीसी रामनिवास यादव से पूछताछ कर चुकी है. एक्का मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव रह चुके हैं। उनके पास सूचना एवं जनसंपर्क, गृह, कारा एवं आपदा प्रबंधन विभाग का अतिरिक्त प्रभार भी रहा है। लेकिन वीडियो क्लिप जारी होने के बाद उन्हें सभी पदों से हटाकर पंचायती राज विभाग का प्रमुख सचिव बनाया गया है।

आईएएस राजीव अरुण एक्का ने ईडी से मांगा समय

ईडी के समन पर आईएएस राजीव अरुण एक्का ने मंगलवार को ईडी से समय मांगा है। उन्होंने ईडी से उन्हें उस अवधि के बाद बुलाने का अनुरोध किया है क्योंकि झारखंड विधानसभा का बजट सत्र 24 मार्च तक चलेगा।

एक्का ने इस संबंध में ईडी को एक पत्र लिखा है। गौरतलब है कि भाजपा नेता बाबू लाल मरांडी का वीडियो क्लिप जारी होने के बाद प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने पंचायती राज विभाग के प्रधान सचिव राजीव अरुण एक्का को समन भेजकर उन्हें ईडी के रांची क्षेत्रीय कार्यालय में 15 मार्च को पेश होने को कहा था।

ED summons Rajeev Arun Ekka