Monday, January 13, 2025
BIG BREAKING - बड़ी खबरपलामूपलामू प्रमंडल

पलामू में डबल मर्डर का खुलासा, दो सगे भाई समेत तीन गिरफ्तार

Palamu Double Murder Revealed

पलामू : कांग्रेस नेता रहे राजमोहन पोलू और बिजली मिस्त्री राकेश दास हत्याकांड का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। पुलिस ने इस सिलसिले में दो सगे भाइयों समेत तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। साथ ही घटना में इस्तेमाल टूटी हुई राइफल का अगला हिस्सा, बैरल एवं मैगजीन, खून लगा हुआ जींस एवं शर्ट, सिल्वर रंग का एक देसी कट्टा, एक जिंदा गोली, मोबाइल फोन आदि बरामद किया गया है।

27 मार्च दोपहर 1.30 बजे चैनपुर थाना क्षेत्र के शाहपुर मुख्य सड़क से सटे इलाके में कांग्रेस नेता रहे राजमोहन पोलू और बिजली मिस्त्री राकेश दास की डेड बॉडी बरामद की गयी थी। दोनों की पीट-पीट कर हत्या की गयी थी। अनुसंधान के लिए मेदिनीनगर सदर एसडीपीओ मणिभूषण प्रसाद के नेतृत्व में टीम बनायी गयी और 48 घंटे के भीतर कार्रवाई करते हुए तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया गया।

लातेहार, पलामू और गढ़वा की ताज़ा ख़बरों के लिए व्हाट्सप्प ग्रुप ज्वाइन करें

एसपी रीष्मा रमेशन ने शनिवार को बताया कि डबल मर्डर में शामिल राहुल चंद्रवंशी (21) एवं रवि चंद्रवंशी उर्फ रवि राम (27) और विशाल कुमार (20) को गिरफ्तार किया गया है। तीनों सेमरटाड़ के निवासी हैं।

पूछताछ के क्रम में तीनों ने स्वीकार किया है कि राजमोहन पोलू उसके परिवार को डराते धमकाते रहता था और बात-बात पर अपनी राइफल से गोली मारने के लिए तान देता था। घटना के दिन भी बिजली का तार जोड़ने को लेकर आरोपियों और राजमोहन पोलू के बीच विवाद हुआ था। इसी क्रम में राजमोहन पोलू ने आरोपियों पर अपनी राइफल तान दी थी और राहुल चंद्रवंशी ने देसी कट्टा राजमोहन पोलू पर फायर कर दिया, परंतु मिस फायर हो गया था।

इसके बाद दोनों में धक्का मुक्की हुई थी। इसी क्रम में राहुल चंद्रवंशी ने राजमोहन पोलू से राइफल छीनकर उसी राइफल के बट से उसके सिर पर जोरदार प्रहार किया था, जिससे राजमोहन पोलू जमीन पर गिर गया था। बीच बचाव करने आये बिजली मिस्त्री राकेश दास के सिर पर भी उसी राइफल के बट से जोरदार प्रहार किया गया था जिससे राइफल टूट गयी थी और राकेश लड़खड़ाते हुए दूर जाकर जमीन पर गिर गया था। इसके बाद वे तीनों फिर से राजमोहन पोलू के पास पहुंचे थे और उसी टूटी हुई राइफल के दूसरे हिस्से बोल्ट और बांस के डंडे से लगातार प्रहार करके पोलू को मौत की घाट उतार दी थी। राकेश की हत्या आईविटनेस को खत्म करने के लिए की गयी थी। बाद में दोनों को मरा समझ कर तीनों आरोपी घटनास्थल से भाग गये थे।

Palamu Double Murder Revealed