सतबरवा: समाजसेवी अतुल कुमार के प्रयास से दिव्यांग को मिली ट्राइसाइकिल
tricycle to divyang satbarwa
प्रेम पाठक/सतबरवा
पलामू : सतबरवा के समाजसेवी अतुल कुमार की पहल पर प्रखंड स्थित दुलसुलमा गांव निवासी निर्मल सिंह चेरो (50) को ट्राइसाइकिल मिली है। ट्राइसाइकिल मिलने पर दिव्यांग निर्मल सिंह ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन, मंत्री चंपई सोरेन, पलामू उपायुक्त शशि रंजन व समाजसेवी अतुल कुमार के प्रति आभार प्रकट किया है।

दिव्यांग निर्मल ने बताया कि पिछले कई सालों से मैं कई जगहों पर ट्राइसाइकिल के लिए अनुरोध किया। लेकिन मुझे ट्राइसाइकिल नहीं दी गई। लेकिन आज समाजसेवी अतुल के प्रयास से मुझे ट्राइसाइकिल मिली है। मैं उनका बहुत आभारी हूं।
वहीं समाजसेवी अतुल कुमार ने कहा कि 4 जनवरी 2022 को मैंने उपायुक्त समेत मुख्यमंत्री को ट्वीट कर निर्मल सिंह की समस्याओं से अवगत कराया। इसमें जिला प्रशासन की अहम भूमिका रही। इसके लिए मैं पलामू के उपायुक्त, मंत्री चंपाई सोरेन और मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त करता हूं।
https://www.facebook.com/newssenselatehar
https://thenewssense.in/category/latehar
tricycle to divyang satbarwa