लातेहार: शहर में लगातार हो रही चोरी की घटनाओं का खुलासा, छह मोटरसाकिल के साथ दो शातिर चोर गिरफ्तार
latehar news thieves
लातेहार : सदर थाना पुलिस ने शहर में हो रही लगातार चोरी की घटनाओं का उद्भेदन कर दिया है। शहर के बानपुर व पोचरा ग्राम से पुलिस ने दो शातिर चोरों को चोरी के छह मोटरसाकिल के साथ गिफ्तार किया है। इस तरह पुलिस ने इन दोनों चोरों को पकड़ कर 5 चोरी की घटनाओं का उद्भेदन कर दिया है।
सदर थाना में आयोजित प्रेस वार्ता में इंस्पेक्टर सह थाना प्रभारी अमित कुमार गुप्ता ने बताया कि विगत कुछ दिनों से सदर थाना क्षेत्र के विभिन्न मुहल्लों से रात में घर के बाहर लगे मोटरसाइकिल के चोरी की घटना हो रही थी।

लगातार मिल रही शिकायतों को जिला पुलिस अधीक्षक अंजनी अंजन ने गंभीरता से लेते हुए कांड के उद्भेदन के लिए एक टीम का गठन किया। अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी के नेतृत्व में गठित टीम ने अनुसंधान के दौरान दो मोटरसाइकिल के साथ चोरों को पकड़ने में सफलता हासिल की।
उन्होंने बताया कि दोनों ने शहर में हो रहे मोटरसाइकिल चोरी की घटना में अपनी संलिप्तता स्वीकार की है। पुलिस ने मौके पर इनके पास से दो मोटरसाइकिल बरामद किया। जबकि इनकी निशानदेही पर तुबेद पुल के पास से एक मोटरसाइकिल, बानपुर से दो मोटरसाइकिल व पोचरा रोड से एक मोटरसाइकिल सहित कुल 6 मोटरसाइकिल बरामद किया गया है।
पूछताछ के दौरान दोनों ने लातेहार थाना क्षेत्र में हो रही दुकानों की चोरी की घटना में भी अपनी संलिप्तता स्वीकार की है।
गिरफ्तार चोर सूरज कुमार उर्फ नटवा पिता कामेश्वर यादव उर्फ टुनु यादव गैस गोदाम, बानपुर, लातेहार व रिंकू सिंह उर्फ बुधराम पिता बिरजू सिंह पोचरा, लातेहार के रहने वाले हैं।
उन्होंने बताया कि सूरज कुमार उर्फ नटुआ के विरुद्ध लातेहार सदर थाना में पूर्व से 3 मामले दर्ज हैं जिसमें वह जेल जा चुका है।
छापामारी दल
पुलिस निरीक्षक सह थाना प्रभारी अमित कुमार गुप्ता, पुअनि दिवाकर धोबी, पुअनि शाहरुख़ व सशस्त्र बल शामिल थे।
https://www.facebook.com/newssenselatehar
https://thenewssense.in/category/latehar
latehar news thieves