Breaking :
||गुमला: रांची सेंट जेवियर्स स्कूल के प्रिंसिपल की अनियंत्रित कार ने कई लोगों को रौंदा, तीन महिला समेत चार की मौत, तस्वीरें||पलामू: शीर्ष माओवादी अभिजीत यादव और प्रसाद यादव के ठिकानों पर NIA की छापेमारी||झारखंड के राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन कल आयेंगे लातेहार, जनता से करेंगे सीधा संवाद||रांची में अपराधी की गोली मारकर हत्या, कालू लामा हत्याकांड में गया था जेल||लातेहार: चंदवा में टावर से लोहा काटते चार लोग रंगेहाथ गिरफ्तार, देशी कट्टा व जिंदा गोली बरामद||झारखंड में नहीं मिलेगी गर्मी से राहत, अभी और बढ़ेगा तापमान, अलर्ट जारी||शिबू सोरेन की अध्यक्षता में 10 जून को होगी झारखंड राज्य समन्वय समिति की बैठक||पलामू: बस पकड़ने का इंतजार कर रहे TSPC उग्रवादी को पुलिस ने पकड़ा||पलामू: शराब की लत से परेशान छोटे भाई ने कर दी थी बड़े भाई की हत्या, पुलिस ने किया खुलासा||लातेहार: शहीद जवानों के शरीर में बम प्लांट करने वाला डॉक्टर माओवादी विंग कमांडर समेत दो गिरफ्तार

लातेहार: सामूहिक दुष्कर्म के बाद दलित नाबालिग की हत्या मामले का खुलासा, पांच आरोपी गिरफ्तार

लातेहार : जिले के चंदवा थाना क्षेत्र के हाका गांव में दलित नाबालिग लड़की से सामूहिक दुष्कर्म के बाद हत्या के चर्चित मामले का पुलिस ने एसपी अंजनी अंजन के निर्देश पर खुलासा किया है। पुलिस ने इस निर्मम हत्याकांड में शामिल पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।

लातेहार दुष्कर्म हत्याकांड न्यूज

घटना में शामिल गिरफ्तार आरोपी

गिरफ्तार आरोपियों में कैलाश गंझू (कुम्भीयाआटा, चंदवा), पप्पू लोहरा (हाका, चंदवा), बाबू लोहरा (हाका, चंदवा), लालमोहन सिंह (मंझलाडीह, चंदवा) व दीपक मुंडा (हाका, चंदवा) शामिल हैं।

एसपी अंजनी अंजनी ने शुक्रवार को पत्रकार वार्ता में बताया कि चंदवा थाना क्षेत्र के हाका गांव में 15 अप्रैल को एक नाबालिग लड़की का शव उसके घर के पीछे से मिला था। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में खुलासा हुआ कि उसके साथ दुष्कर्म किया गया और फिर उसकी हत्या कर दी गयी।

लातेहार, पलामू और गढ़वा की ताज़ा ख़बरों के लिए व्हाट्सप्प ग्रुप ज्वाइन करें

उन्होंने बताया कि घटना की गंभीरता को देखते हुए एसडीपीओ संतोष कुमार मिश्रा के नेतृत्व में एसआईटी का गठन किया गया। गठित एसआईटी ने वैज्ञानिक तरीके से मामले की जांच की। इस दौरान पुलिस ने मौके से बरामद गांजा का चिलम व अन्य सामान के आधार पर जांच के बाद शक के आधार पर कुछ युवकों को गिरफ्तार किया।

पुलिस के मुताबिक युवकों ने अपना जुर्म कबूल कर लिया है। गिरफ्तार युवकों ने पुलिस को बताया कि उन्होंने नाबालिग लड़की को उसके घर के पास से उठाया और बाद में उसके साथ सामूहिक दुष्कर्म किया। हत्या करने के बाद शव को घर के पास फेंक दिया।

बरामद सामान

घटनास्थल से खून लगा पत्ता, आरोपियों द्वारा पीया गया गांजा का चिलम, आरोपियों द्वारा पीया गया बीड़ी का रैपर, मोबाइल फोन- 4, आरोपियों का पहना हुआ कपड़ा बरामद हुआ है।

गठित एसआईटी में शामिल पुलिस पदाधिकारी

एसडीपीओ संतोष कुमार मिश्रा, पुलिस निरीक्षक सह थाना प्रभारी चंदवा अमित कुमार गुप्ता, पुलिस अवर निरीक्षक दिनेश कुमार, विकास शर्मा, दिव्य प्रकाश, जमील अंसारी, नारायण यादव, कुंदन कुमार, धर्मेंद्र कुमार महतो, दिवाकर धोबी, सहायक अवर निरीक्षक अरविंद कुमार सिंह, सैट 202 चंदवा, माल्हन पिकेट के सशस्त्र बल, नावाटोली पिकेट के सशस्त्र बल, सिकनी पिकेट के सशस्त्र बल व चेतर पिकेट के सशस्त्र बल शामिल थे।

लातेहार दुष्कर्म हत्याकांड न्यूज