माओवादी टॉप कमांडर रविंद्र गंझू के दस्ते का सक्रिय सदस्य ढेचुआ गिरफ्तार
रांची : रांची-लातेहार सीमा से भाकपा माओवादी कमांडर रविंद्र गंझू के दस्ते का सदस्य रहा नक्सली किशोर नायक उर्फ ढेचुआ को पुलिस ने मंगलवार को गिरफ्तार किया है।
पुलिस सूत्रो ने बताया कि पुलिस ने किशोर नायक की निशानदेही पर पिस्टल सहित कई हथियार भी बरामद किया है। पुलिस फिलहाल उसे गुप्त ठिकाने पर रखकर पूछताछ कर रही है। किशोर पिछले कुछ महीने से कारोबारियों को धमकी देकर लेवी वसूलने में जुटा हुआ है। बीते दिनों किशोर ने लातेहार के चंदवा इलाके में फायरिंग की घटना को अंजाम दिया था। साथ ही कई वाहनों में तोड़फोड़ की थी। किशोर नायक इलाके में अभय के नाम से लेवी मांगता था।
Ranchi Latest News Today