लातेहार: श्री वैष्णव दुर्गा मंदिर की 29वीं वर्षगांठ पर आयोजित भगवती जागरण में झूमे श्रद्धालु
latehar durga mandir
लातेहार : श्री वैष्णव दुर्गा मंदिर के 29वें वार्षिकोत्सव के मौके पर मंदिर परिसर में भवगती जागरण का आयोजन किया गया. जागरण का शुभारंभ स्थानीय विधायक बैद्यनाथ राम ने माता की ज्योत प्रज्ज्वलित कर किया.
मौके पर संबोधित करते हुए विधायक श्री राम ने कहा कि 29 वर्षों से यह आयोजन कराना एक सराहनीय कार्य है. उन्होने मंदिर समिति के सदस्यों को इसके लिए साधुवाद दिया और कहा कि वे समिति को हर प्रकार की मदद देने के लिए तैयार हैं.

इससे पहले मंदिर समिति के सदस्य रविंद्र प्रजापति ने विधायक श्री राम को माता की चुनरी भेंट कर सम्मानित किया. विधायक श्री राम ने वाराणसी से आये मां अन्नपूर्णा जागरण मंडली के दल नायक दिवाकर को चुनरी भेंट कर सम्मानित किया. इस दौरान मंच का संचालन मंदिर समिति के प्रवक्ता आशीष टैगोर ने किया.
कार्यक्रम का प्रारंभ स्थानीय अशोक कुमार महलका एवं भुनेश्वर प्रसाद ने हम आज सभी मिल कर तेरी रात जगायेगें भजन से किया. इसके बाद मंडली के शशि ने हनुमान व गणेश वंदना गा कर जागरण को आगे बढाया.
उन्होंने कुमारी कंचन के साथ मिल कर ए गणेश के मम्मी व घुंघुर लागल चुनरिया किन देबो समेंत कई भजन गा कर लोगों को झूमने पर मजबूर कर दिया. वहीं दिवाकर ने माता जिनको याद करें वो लोग निराले होते हैं भजन गा कर लोगों को भाव विभोर कर दिया.
स्थानीय कलाकार उमेश प्रसाद गुप्ता ने दे दे तू आशीष भजन गा कर लोगों को खूब प्रभावित किया. जागरण में हनुमान, मां दुर्गा, शिव शंकर व राधा-कष्ण की मनोहर झांकियों ने लोगों को भक्ति भाव से विभोर कर दिया.
मौके पर मंदिर समिति के अध्यक्ष अभिनंदन प्रसाद, सुरेंद्र प्रसाद शौंडिक, विनोद कुमार साहु, राजेश कुमार गुप्ता, हेमंत सिंह, बद्री प्रसाद, रंजीत कुमार, रविंद्र प्रजापति, प्रदीप प्रसाद, दीपक विश्वकर्मा, उज्जवल साहु, संजय प्रसाद गुप्ता, आकाश जायसवाल, चंदन कुमार, दीपक प्रसाद समेंत कई लोग उपस्थित थे.
latehar durga mandir
https://thenewssense.in/category/latehar
https://www.facebook.com/newssenselatehar