Breaking :
||पलामू: दो अलग-अलग सड़क हादसों में एक युवक की मौत, पंद्रह घायल||झारखंड में वोटिंग के दिन रहेगा सार्वजनिक अवकाश, अधिसूचना जारी||सतबरवा: अज्ञात वाहन की चपेट में आने से बाइक सवार दो युवकों की मौत||पलामू लोकसभा: भाजपा से बीडी राम और राजद से ममता भुइयां समेत चार उम्मीदवारों ने किया नामांकन||लातेहार: मनरेगा योजना में रिश्वत लेते पंचायत सेवक रंगेहाथ गिरफ्तार||चतरा समेत इन चार लोकसभा सीटों पर कांग्रेस प्रत्याशियों को विरोधियों से अधिक अपनों से खतरा||झारखंड: पहले चरण के चुनाव में पलामू समेत इन चार लोकसभा सीटों पर युवा मतदाता निभायेंगे निर्णायक भूमिका||आय से अधिक संपत्ति मामले में निलंबित चीफ इंजीनियर वीरेंद्र राम के पिता और पत्नी के खिलाफ कुर्की वारंट का इश्तेहार जारी||पलामू लोकसभा: शीर्ष माओवादी कमांडर रहे कामेश्वर बैठा समेत तीन उम्मीदवारों ने किया नामांकन||पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की जमानत याचिका पर कल होगी सुनवाई
Thursday, April 25, 2024
BIG BREAKING - बड़ी खबरलातेहार

बरवाडीह : रोक के बावजूद शेड निर्माण कार्य शुरू करने से ग्रामीणों में आक्रोश, कार्रवाई की मांग

शशि शेखर/बरवाडीह

लातेहार : बरवाडीह प्रखंड की छेछा पंचायत अंतर्गत जिला परिषद की राशि से कब्रिस्तान शेड निर्माण का कार्य विवादों में चल रहा है। भूमि विवाद को लेकर ग्रामीणों की शिकायत के बाद अंचलाधिकारी राकेश सहाय द्वारा 1 माह पूर्व शेड का निर्माण कार्य बंद करने का आदेश दिया गया था। साथ ही जांच के भी आदेश दिए गए थे।

रोक के बावजूद एक सप्ताह पूर्व स्थानीय मुखिया और पंचायत समिति सदस्य के द्वारा निजी स्तर पर बैठक करते हुए निर्माण कार्य को चालू करने का आदेश दे दिया गया। जिसके बाद संवेदक के द्वारा पूर्व के निर्माण स्थल से कुछ दूर हटकर निर्माण कार्य शुरू कर दिया गया।

निर्माण कार्य शुरू होने के बाद एक बार फिर ग्रामीणों में निर्माण कार्य के प्रति नाराजगी बढ़ने लगी और सोमवार को ग्रामीणों ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के साथ ही जिला उपायुक्त को पत्र लिखा। जिसकी प्रति स्थानीय अनुमंडल पुलिस अधिकारी और अंचल अधिकारी को देते हुए निर्माण कार्य को पूरी तरह से रोककर भूमि का सत्यापन कराने की मांग की गई है।

ग्रामीणों ने यह भी आरोप लगाया कि पंचायत के मुखिया और पंचायत समिति के द्वारा बिना किसी को जानकारी दिए कुछ लोगों के साथ मिलकर निर्माण कार्य शुरू कराने की सहमति दी गई है, जो ग्रामीणों के हित में गलत है। जब शेड का निर्माण कार्य कब्रिस्तान के लिए है तो उसे कब्रिस्तान के अंदर बनाया जाना चाहिए। लेकिन संवेदक के द्वारा कब्रिस्तान के अंदर ना बनाकर उसे देव स्थल की भूमि में बनाने का काम किया जा रहा है।

शिकायत करने वालों में आनंद कुमार सिंह, जयपाल प्रसाद, उमेश सिंह, अंकल सिंह, अनिल सिंह, सत्येंद्र कुमार, रामनरेश सिंह, अशोक सिंह, भोला सिंह, शिवम राम, सुरेश सिंह समेत काफी संख्या में ग्रामीण शामिल हैं।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *