Sunday, October 6, 2024
BIG BREAKING - बड़ी खबरपलामू प्रमंडललातेहार

लातेहार: जिले में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया गणतंत्र दिवस, सांस्कृतिक कार्यक्रम का हुआ आयोजन

Latehar Republic Day Celebration-2024

लातेहार : 75वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर जिला खेल स्टेडियम में आयोजित गणतंत्र दिवस समारोह में उपायुक्त हिमांशु मोहन ने झंडोत्तोलन कर राष्ट्रीय ध्वज को सलामी दी। इस मौके पर उन्होंने जिलावासियों को गणतंत्र दिवस की शुभकामनायें दी।

Latehar Republic Day Calibration-2024

अपने सम्बोधन में उन्होंने कहा कि स्वतंत्रता सेनानियों के अथक प्रयास एवं बलिदान से देश को अंग्रेजों से 15 अगस्त 1947 को आजादी मिली। लेकिन आजाद हुये भारत देश का स्वरुप तथा शासन व्यवस्था कैसा होगा इसका निर्धारण 26 जनवरी 1950 को लागू किये गये संविधान से तय हुई। संविधान के द्वारा देश लोकतान्त्रिक गणराज्य घोषित हुआ। संविधान के द्वारा भारत देश के नागरिकों के मौलिक अधिकारों एवं संवैधानिक अधिकारों का निर्धारण हुआ। जिनके रक्षा का दायित्व सरकार का है। नागरिकों के सामाजिक एवं आर्थिक उन्नति के लिए नीति निर्देशक तत्वों से सम्बंधित प्रावधान भी हमारे संविधान में है। हम सभी को अपने संविधान निर्माण के इतिहास एवं संविधान में वर्णित प्रावधानों के बारे में जानना चाहिए।

लातेहार, पलामू और गढ़वा की ताज़ा ख़बरों के लिए व्हाट्सप्प ग्रुप ज्वाइन करें

उन्होंने कहा कि गणतंत्र दिवस देश की एकता-अखंडता बनाये रखने, देशवासियों के बीच बंधुत्व एवं संवैधानिक मूल्यों को अपने जीवन में आत्मसात करने के लिए प्रण लेने का राष्ट्रीय त्यौहार है।

उपायुक्त ने अपने सम्बोधिन में जिले में किये जा रहे कार्यों में विभिन्न विभागों की उपलब्धियों की जानकारीदी। उन्होंने जानकारी दिया कि मनरेगा के तहत वित्तीय वर्ष 2023-24 में 100000 घर के श्रमिकों को रोजगार उपलब्ध कराते हुये 51,82000 मजदूरों का कार्य दिवस उपलब्ध कराया गया है। बिरसा सिंचाई कूप योजना के तहत 2800 योजनाओं का क्रियान्वयन किया जा रहा है। बिरसा मुण्डा आम बागवानी योजना के तहत 1500 एकड़ में बागवानी किया गया है। प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत कुल लक्ष्य 58000 के विरुद्ध 56000 आवास पूर्ण कर लिया गया है। बाबा साहेब भीमराव अम्बेडकर आवास योजना के तहत कुल लक्ष्य 1400 के विरुद्ध 1300 आवास पूर्ण कर लिया गया है। मुख्यमंत्री रोजगार सृजन योजना के तहत 180 लाभुकों को 6.90 करोड़ रूपये का ऋण प्रदान किया गया है। मुख्यमंत्री स्वास्थ्य सहायता योजना के तहत 204 लाभुकों को 8.70 लाख रूपये की सहायता राशि चिकित्सा हेतु प्रदान किया गया है।

गणतंत्र दिवस पर आयोजित जिला स्तरीय मुख्य समारोह के दौरान परेड में अव्वल रही टुकड़ियों को प्रशस्ती पत्र एवं पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। परेड में प्रथम स्थान महिला आईआरबी–04, द्वितीय स्थान महिला डीएपी जिला बल एवं तृतीय स्थान सीआरपीएफ ने प्राप्त किया। जिन्हे प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश, विद्यायक, लातेहार, उपायुक्त एवं पुलिस अधीक्षक द्वारा प्रशस्ती पत्र देकर सम्मानित किया।

गणतंत्र दिवस समारोह में विभिन्न विभागों द्वारा तैयार की गयी झांकियों में प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त करने वाली झांकियों व प्रतिभागियों को सम्मानित किया गया। डीआरडीए विभाग को प्रथम पुरस्कार, पेयजल एवं स्वच्छता प्रमंडल द्वारा दर्शाए गये झांकी को द्वितीय एवं कृषि विभाग को तृतीय पुरस्कार दिया गया।

गणतंत्र दिवस समारोह में प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश अखिल कुमार, विधायक बैद्यनाथ राम, पुलिस अधीक्षक अजनी अंजन, वन प्रमंडल पदाधिकारी रोशन कुमार, जिला परिषद अध्यक्ष पूनम देवी, अपर समाहर्ता अलोक शिकारी कच्छप जिला स्तरीय पदाधिकारी समेत जनप्रतिनिधि उपस्थित थे।

Latehar Republic Day Calibration-2024

गणतंत्र दिवस के अवसर पर टाउन हॉल में सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। सांस्कृतिक कार्यक्रम में स्कूली छात्र-छात्राओं के द्वारा सांस्कृतिक नृत्य और गायन प्रस्तुत किया गया। कार्यक्रम में 16 स्कूल के विद्यार्थियों ने अलग अलग थीम पर नृत्य, संगीत पर प्रस्तुति दी।

प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया गया।
कार्यक्रम में सामूहिक प्रस्तुति में डीएवी स्कूल लातेहार को प्रथम, जिला उत्कृष्ट विद्यालय, लातेहार को दूसरा एवं कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय को तीसरा पुरस्कार दिया गया।

गणतंत्र दिवस के उपलक्ष्य में आयोजित कार्यक्रम में जिला स्तरीय पदाधिकारियों सहित जनप्रतिनिधि एवं जिले नागरिक व छात्र-छात्राएं उपस्थित थे।

Latehar Republic Day Celebration-2024
Latehar Republic Day Celebration-2024

लातेहार : बालूमाथ प्रखंड क्षेत्र में गणतंत्र दिवस धूमधाम से मनाया गया। गणतंत्र दिवस को लेकर कई शिक्षण संस्थानों में खेलकूद और सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित किये गये। जिसमें विद्यालय के बच्चों ने काफी बढ़-चढ़कर भाग लिया। इस अवसर पर बेहतर प्रदर्शन करने वाले बच्चों को विद्यालय प्रबंधन के द्वारा पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया।

गणतंत्र दिवस को लेकर बालूमाथ एसडीपीओ कार्यालय में सर्किल इंस्पेक्टर शशि रंजन कुमार, प्रखंड कार्यालय परिसर में प्रखंड प्रमुख ममता देवी, झामुमो कार्यालय में प्रखंड अध्यक्ष,भाजपा मंडल कार्यालय में मंडल अध्यक्ष लक्ष्मण कुशवाहा, प्रखंड कांग्रेस कार्यालय में प्रखंड अध्यक्ष आमिर हयात, बालूमाथ पुलिस इंस्पेक्टर कार्यालय में पुलिस इंस्पेक्टर शशि रंजन कुमार, बालूमाथ थाना परिसर में थाना प्रभारी धर्मेंद्र कुमार महतो, बालूमाथ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में चिकित्सा प्रभारी डॉक्टर जयप्रकाश बडाईक, बालूमाथ हिन्द भारती संस्था कार्यालय में अध्यक्ष रवि कुमार सिंह, बालूमाथ प्रखंड संसाधन केंद्र में प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी निर्मला लता, बालूमाथ बेसिक स्कूल विद्यालय परिसर में प्रधानाध्यापक सरयू प्रसाद साहू, प्रखंड राजद कार्यालय में प्रखंड अध्यक्ष प्रीत लाल यादव, जिला परिषद कार्यालय बस पड़ाव में जिला परिषद उपाध्यक्ष अनीता देवी, बालूमाथ उच्च विद्यालय में प्राचार्य रूबी बानो ने झंडो तोलन कर तिरंगे को सलामी दी। इसके अलावा और कई जगह पर झंडोतोलन कर कार्यक्रम आयोजित किये गये।

Latehar Republic Day Celebration-2024