लातेहार : समाचार संकलन के दौरान पत्रकार पर जानलेवा हमला, मामला दर्ज
लातेहार : मंगलवार की दोपहर समाचार संकलन के दौरान समाहरणालय गेट के पास दैनिक भास्कर के पत्रकार पंकज कुमार गुप्ता पर हमला कर दिया गया। जिसे लेकर पीड़ित पत्रकार ने लातेहार सदर थाना में आवेदन देकर आरोपी के विरुद्ध मामला दर्ज कराया है।
दिए गए आवेदन में पीड़ित पत्रकार ने बताया है कि मंगलवार की दोपहर वह अपनी स्कूटी से समाचार संकलन करने निकला था। इस दौरान जब वह समाहरणायल गेट के समीप पहुंचा तो पंचायत सेवक नागेश्वर रजक के पुत्र नागमणि ने उसपर हमला कर दिया।

पत्रकार ने युवक पर आरोप लगाते हुए आगे लिखा कि उसने मुझे मारने के इरादे से गला दबाया। इस दौरान युवक ने गले से सोने की चेन भी छीन ली। बाद में आसपास के लोगों ने बीच-बचाव किया तो उसकी जान बची। घटना के बाद युवक मौके से फरार हो गया। इसके बाद सदर थाने में आरोपी के विरुद्ध मामला दर्ज कराया।
पीड़ित पत्रकार ने बताया कि कुछ माह पूर्व लातेहार पंचायत सेवक नागेश्वर रजक के खिलाफ अखबार में भ्रष्टाचार से जुड़ी खबरे छपी थीं। जिसके कुछ दिनों बाद नागमणि ने मुझे धमकी दी थी। जिसका सन्हा भी सदर थाने में दर्ज कराया था।
इधर, सदर थाना के इंस्पेक्टर सह थाना प्रभारी अमित कुमार गुप्ता ने बताया कि पत्रकार की ओर से आवेदन देने के बाद प्राथमिकी दर्ज की गयी है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।