महुआडांड़ में कुएं से युवक का शव बरामद
Dead body of youth recovered
लातेहार : महुआडांड़ थाना क्षेत्र के कुरो खुर्द ग्राम में एक युवक का शव कुएं से बरामद किया गया है। युवक की पहचान सुभाष मिंज पिता दमियानुस मिंज के रूप के हुई है।
मृतक के पिता ने बताया कि वह मानसिक रूप से विक्षिप्त था। शनिवार की शाम खेलने के दौरान गांव के बच्चों ने उसे कुएं में गिरा हुआ देखा। बच्चों ने इसकी सूचना उसके परिजनों को दी। जिसके बाद वहाँ ग्रामीणों की भीड़ इकट्ठा हो गई। बाद में ग्रामीणों ने इसकी सूचना महुआडांड थाना को दी।
घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों के सहयोग से युवक के शव को कुएं से निकाला। शव को कब्जे में लेकर पोस्मार्टम के लिए सदर अस्पताल लातेहार भेज दिया है और मामले की छानबीन में जुट गई है।
Dead body of youth recovered