Breaking :
||पलामू: दो अलग-अलग सड़क हादसों में एक युवक की मौत, पंद्रह घायल||झारखंड में वोटिंग के दिन रहेगा सार्वजनिक अवकाश, अधिसूचना जारी||सतबरवा: अज्ञात वाहन की चपेट में आने से बाइक सवार दो युवकों की मौत||पलामू लोकसभा: भाजपा से बीडी राम और राजद से ममता भुइयां समेत चार उम्मीदवारों ने किया नामांकन||लातेहार: मनरेगा योजना में रिश्वत लेते पंचायत सेवक रंगेहाथ गिरफ्तार||चतरा समेत इन चार लोकसभा सीटों पर कांग्रेस प्रत्याशियों को विरोधियों से अधिक अपनों से खतरा||झारखंड: पहले चरण के चुनाव में पलामू समेत इन चार लोकसभा सीटों पर युवा मतदाता निभायेंगे निर्णायक भूमिका||आय से अधिक संपत्ति मामले में निलंबित चीफ इंजीनियर वीरेंद्र राम के पिता और पत्नी के खिलाफ कुर्की वारंट का इश्तेहार जारी||पलामू लोकसभा: शीर्ष माओवादी कमांडर रहे कामेश्वर बैठा समेत तीन उम्मीदवारों ने किया नामांकन||पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की जमानत याचिका पर कल होगी सुनवाई
Thursday, April 25, 2024
BIG BREAKING - बड़ी खबरपलामू प्रमंडलबालूमाथलातेहार

लातेहार: बालूमाथ में रेलवे ट्रैक से संदिग्ध हालत में मिला युवक का शव, हत्या या आत्महत्या जांच में जुटी पुलिस

शशि भूषण गुप्ता/बालूमाथ

लातेहार : बालूमाथ थाना क्षेत्र के मकइयाटांड़ गांव के पास बालूमाथ-शिवपुर रेलवे लाइन पर पुल नंबर 41 के पास रेलवे ट्रैक पर एक युवक का शव मिला है। मृतक की शिनाख्त नहीं हो सकी है। शव को देखकर लग रहा है कि युवक की हत्या कर शव को रेलवे ट्रैक पर फेंका गया है। घटनास्थल मकइयाटांड़ पुलिस पिकेट से महज 200 मीटर की दूरी पर स्थित है।

जानकारी के अनुसार गुरुवार को आसपास के ग्रामीणों ने रेलवे ट्रैक पर एक युवक का शव पड़ा देखा। ग्रामीणों ने इसकी सूचना स्थानीय पुलिस को दी। सूचना मिलते ही पुलिस बल तुरंत मौके पर पहुंच गया और शव को कब्जे में ले लिया। इसके बाद शव को पोस्टमॉर्टम के लिए लातेहार सदर अस्पताल भेज दिया गया। पुलिस युवक की शिनाख्त का प्रयास कर रही है। मृतक की उम्र 30 से 35 साल के बीच है। उसने उजाले रंग का फुल स्वेटर और नीले रंग का ट्रैक सूट पैंट पहन रखा है।

लातेहार, पलामू और गढ़वा की ताज़ा ख़बरों के लिए व्हाट्सप्प ग्रुप ज्वाइन करें

युवक का शव देखकर लग रहा है कि हत्या कर शव को रेलवे ट्रैक पर फेंका गया है। युवक के शरीर पर चोट के कई गंभीर निशान हैं। उसके सिर पर भी गहरे घाव हैं। हालांकि पुलिस अभी कुछ भी बोलने से इनकार कर रही है। पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही कुछ कहा जा सकता है।

ग्रामीणों का कहना है कि अगर कोई युवक ट्रेन से कटकर मर जाता है तो उसके शरीर के कई टुकड़े हो जाते हैं। लेकिन जिस तरह से युवक का शव पटरी के बीचोबीच पड़ा हुआ है और उसके सिर पर चोट के गंभीर निशान हैं। उससे प्रतीत होता है कि युवक की हत्या कर शव को रेलवे ट्रैक पर फेंका गया है।

Latehar Balumath News Today