मनिका में मिला युवक का शव, हत्या की आशंका
लातेहार : गुरुवार की शाम मनिका थाना क्षेत्र के सेमरी-जमुना पथ पर पुलिस ने एक युवक का शव बरामद किया है। युवक की पहचान प्रदीप भुइयां (21) के रूप में की गई। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए लातेहार भेज दिया है।
इस संबंध में मनिका थाना प्रभारी शुभम कुमार ने बताया कि प्रथमदृष्टया हत्या का मामला प्रतीत होता है। मामले की जांच की जा रही है। बहुत जल्द ही मामले का खुलासा कर दिया जाएगा।