पलामू : सतबरवा SBI शाखा में पैसे जमा कराने आयी महिला से अपराधियों ने उड़ाए 84 हजार रुपये, घटना सीसीटीवी में कैद
प्रेम पाठक/सतबरवा
पलामू : भारतीय स्टेट बैंक की सतबरवा शाखा में बुधवार को 84 हजार रुपये जमा कराने पहुंची चांद देवी से रुपये लेकर शातिर अपराधियों के फरार होने का मामला प्रकाश में आया है. भुक्तभोगी महिला की पहचान नावाडीह, पोलपोल की चांद देवी पति स्व शिवनंदन सिंह के रूप में हुई.
लातेहार, पलामू और गढ़वा की ताज़ा ख़बरों के लिए व्हाट्सप्प ग्रुप ज्वाइन करें
बताया जाता है कि बैंक परिसर में दो अपराधियों की मिलीभगत से लूट की घटना को उस समय अंजाम दिया गया. जब पीड़ित महिला अपने बेटे संजय सिंह को लेकर बैंक पहुंची. महिला सुबह 11 बजे संजय के खाते में 84 हजार रुपए जमा कराने बैंक आयी थी। तकनीकी कारणों से वह पैसे बैंक खाते में जमा नहीं करा सकीं और पैसों की थैली लेकर बैंक की कुर्सी पर बैठी रहीं. इसी बीच घात लगाकर बैठे एक अपराधी ने बैग को पैर के सहारे अपनी ओर खींच लिया और उसमें से रुपये निकाल कर रूमाल में बांध कर बैंक से फरार हो गया.
पैसे निकालने से लेकर इधर-उधर घूमने और चेहरे पर मास्क लगाए अपने एक साथी से बात करने का वीडियो बैंक के सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया है. अपराधी शर्ट और जींस पहने हुए हैं और एक ने कान की बाली पहन रखी है, जबकि दूसरे व्यक्ति ने पैंट शर्ट पहनी हुई है और गले में गमछा लपेटा हुआ है.
घटना के संबंध में सतबरवा थाने के एसआई कुणाल किशोर मौर्य ने बताया कि सीसीटीवी कैमरों के आधार पर अपराधियों की पहचान की जा रही है. बैंक परिसर में दो अपराधी आपस में बात करते नजर आए हैं. वे बैंक में निकासी करने वालों और जमाकर्ताओं की रैकी कर रहे थे. इस दौरान अपराधी एक घंटे से अधिक समय तक बैंक में जमे रहे.
इधर संजय ने बताया कि दो हजार के 27 नोट और पांच सौ के 60 नोट थे. वहीं बैंक अधिकारियों ने बैंक में आने वाले लोगों पर निगरानी बढ़ा दी है. मास्क और तौलिये से मुंह ढकने वालों का चेहरा दिखाना अनिवार्य किया गया है. बैंक परिसर में बिना काम के आवाजाही पर रोक लगा दी गयी है. साथ ही सुरक्षा गार्ड को फटकार भी लगाई है.