Breaking :
||अंकिता को जिंदा जलाने वाले दोषियों को आजीवन कारावास की सजा||लोकसभा चुनाव को लेकर झारखंड व बिहार की पुलिस नक्सलियों के खिलाफ चलायेगी संयुक्त ऑपरेशन||पलामू में दहेज हत्या के आरोपी पति को 10 साल सश्रम कारावास की सजा||झारखंड में भाजपा को झटका, पांच बार के सांसद रहे रामटहल चौधरी कांग्रेस में शामिल||पलामू में मादक पदार्थों की तस्करी के खिलाफ कार्रवाई, छह लाख की अफीम, डोडा व पोस्ता के साथ एक गिरफ्तार||पलामू व गढ़वा का मोस्ट वांटेड छोटू रंगसांज हत्याकांड का खुलासा, एक गिरफ्तार||लातेहार: ट्रक ने बाइक सवार तीन लोगों को रौंदा, पुत्र की मौत, पिता समेत दो घायल||पलामू में तीन हत्या के मामले में महिला समेत चार गिरफ्तार||झारखंड में मौसम की आंख मिचौली जारी, 30 और 31 मार्च को बारिश और वज्रपात को लेकर अलर्ट जारी||झारखंड: प्रोजेक्ट इम्पैक्ट की मूल्यांकन शीट भरने में लापरवाही बरतने वाले प्रधानाध्यापकों और शिक्षकों पर होगी कार्रवाई, रुकेगा वेतन
Thursday, March 28, 2024
BIG BREAKING - बड़ी खबरझारखंडरांची

रांची: लूट के दौरान अपराधियों ने ट्रक चालक को मारी गोली, हालत नाजुक

रांची : रांची के तुपुदाना ओपी क्षेत्र के रिंग रोड पर सोमवार की सुबह लूट के दौरान बाइक सवार अपराधियों ने ट्रक चालक को गोली मार दी। ट्रक चालक को गंभीर हालत में रिम्स में भर्ती कराया गया है। ट्रक चालक की पहचान राजस्थान निवासी राजू सिंह के रूप में हुई है।

रांची की ताज़ा ख़बरों के लिए व्हाट्सप्प ग्रुप ज्वाइन करें

जानकारी के अनुसार राजू सिंह राजस्थान से रांची में कंटेनर में माल लादकर तुपुदाना के इंडस्ट्रियल एरिया स्थित एक फैक्ट्री में पहुंचाने आया था। वह तुपुदाना ओपी क्षेत्र के रिंग रोड के पास एक ढाबे पर खाना खाकर सो रहा था। इस दौरान ट्रक चालक राजू के साथ दो और लोग थे।

इसी बीच बाइक सवार तीन अपराधी सड़क किनारे खड़े कंटेनर के पास पहुंच गये। अपराधियों ने हथियार के बल पर राजू सिंह के साथ लूटपाट शुरू कर दी। लूट का विरोध करने पर एक अपराधी ने राजू पर फायरिंग कर दी। गोली मारने के बाद अपराधी मौके से फरार हो गये।

इसके बाद राजू सिंह के साथी अस्पताल व पुलिस की तलाश में रिंग रोड पहुंचे, जहां पुलिस की पेट्रोलिंग टीम दिखायी दी। उन्होंने घटना की जानकारी पुलिस को दी, पेट्रोलिंग टीम तुरंत राजू सिंह को रिम्स अस्पताल ले गयी। राजू की हालत नाजुक बनी हुई है।

तुपुदाना ओपी प्रभारी मीरा सिंह ने बताया कि फायरिंग की घटना के संबंध में जानकारी मिली है। राजस्थान निवासी ट्रक चालक राजू सिंह की अपराधियों ने गोली मारी है। फिलहाल उसका रिम्स में इलाज चल रहा है। अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए पूरे इलाके में संभावित ठिकानों पर छापेमारी की जा रही है।