लातेहार: बालूमाथ में भाजपा नेता सह कोयला व्यवसायी के घर पर फायरिंग, मौके पर पहुंचे एसपी कुमार गौरव
शशि भूषण गुप्ता/बालूमाथ
लातेहार: गुरुवार की शाम करीब 7 बजे बालूमाथ एसडीपीओ कार्यालय से महज 100 मीटर की दूरी पर भाजपा नेता सह कोयला व्यवसायी मुकेश सिंह के घर पर दो नकाबपोश अपराधियों ने फायरिंग की और फरार हो गये। इस दौरान अपराधियों ने 5 राउंड फायरिंग की जिसमें एक गोली गेट पर और बाकी गोली दीवार में लगी। पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गयी है।
घटना की सूचना मिलने पर थाना प्रभारी अमरेंद्र कुमार मौके पर पहुंचे और जांच की। पुलिस ने मौके से तीन खोखा व दो जिंदा कारतूस बरामद किया। पुलिस अपराधियों की धरपकड़ के लिए छापेमारी कर रही है। बताया जाता है कि पुलिस ने घटनास्थल के आसपास रेकी कर रहे बाइक सवार दो लोगों को खदेड़कर पकड़ने की कोशिश की, लेकिन वे रात के अंधेरे का फायदा उठाकर भागने में सफल रहे। इस दौरान हवाई फायरिंग भी की गयी। घटना के वक्त भाजपा नेता आवास में मौजूद नहीं थे लेकिन एक सुरक्षाकर्मी समेत दो लोग मौजूद थे। मयंक सिंह गिरोह ने सोशल मीडिया के जरिये घटना की जिम्मेदारी ली है।
उधर, घटना की सूचना मिलते ही लातेहार एसपी कुमार गौरव पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और घटना की पूरी जानकारी ली। एसपी ने मौके पर मौजूद पुलिस पदाधिकारियों को कई आवश्यक निर्देश दिये। पुलिस ने अपराधियों की धरपकड़ के लिए नाकेबंदी कर छापेमारी शुरू कर दी है।
मालूम हो कि 6 दिसंबर 2024 शुक्रवार की देर शाम बाइक सवार तीन अपराधियों ने भाजपा नेता के इसी आवास पर फायरिंग की थी।
बालूमाथ में कोयला व्यवसायी के घर पर फायरिंग