गढ़वा: दामाद के प्यार में पागल सास ने कर दी पति की हत्या
गढ़वा : जिले के नगर उटारी थाना क्षेत्र के सोनवर्षा इलाके में मुस्लिम अंसारी की हत्या का पुलिस ने खुलासा किया है। घटना में शामिल सास और दामाद को गिरफ्तार कर लिया गया है।
एसडीपीओ प्रमोद कुमार केशरी ने कहा कि सास अपने दामाद के प्यार में इस कदर पागल हो गयी कि उसने अपने ही पति की हत्या कर दी। उसने बताया कि नाजिर अंसारी और मुस्लिम बेंगलुरु में साथ काम करते थे। नाजिर अक्सर मुस्लिम के घर आया जाया करता था। इस दौरान नाजिर और मुस्लिम की पत्नी जुलेखा के बीच प्रेम संबंध हो गया। जब मुस्लिम को इस बात का पता चला तो उसने अपनी पत्नी को रोक लिया।
लातेहार, पलामू और गढ़वा की ताज़ा ख़बरों के लिए व्हाट्सप्प ग्रुप ज्वाइन करें
नाजिर को लेकर पति-पत्नी में हमेशा झगड़ा होता रहता था। जुलेखा ने मुस्लिम को समझाया कि अगर तुम्हें शक है तो अपनी बेटी की शादी उससे कर दो। अपने अवैध संबंध को छुपाने के लिए जुलेखा ने अपनी बेटी की शादी नाजिर से कर दी। इसके बाद भी दोनों के बीच रिश्ता बरकरार रहा। आखिरकार दोनों ने मिलकर मुस्लिम को मार डाला। हत्या के बाद 25 मार्च की रात उसके शव को खेत में फेंक दिया।
एसडीपीओ ने बताया कि गिरफ्तारी के बाद पूछताछ में दोनों ने हत्या में अपनी संलिप्तता स्वीकार कर ली है। उसकी निशानदेही पर हत्या में प्रयुक्त कुल्हाड़ी भी बरामद कर ली गयी है।
Garhwa News Today