लातेहार: मनिका में माले कार्यकर्ता की पीट-पीटकर हत्या, विरोध में सड़क जाम
बबन पासवान/मनिका
लातेहार : मनिका प्रखंड के बिशुनबांध पंचायत के जालिम गांव में जमीन विवाद में भाकपा माले कार्यकर्ता ननदेव सिंह (45 वर्ष) पिता हरि लाल सिंह की हत्या कर दी गयी।

सीपीआई-एमएल कार्यकर्ता अजय यादव ने बताया कि गांव के गोतिया परिवार के लोगों ने नंददेव सिंह की पीट-पीट कर हत्या कर दी। घटना की सूचना मिलते ही मनिका पुलिस मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए लातेहार सदर अस्पताल भेज दिया। उधर, हत्या के विरोध में सीपीआई (एमएल) कार्यकर्ताओं ने मनिका पचफेड़ी चौक पर एनएच 39 को जाम कर दिया।
लातेहार, पलामू और गढ़वा की ताज़ा ख़बरों के लिए व्हाट्सप्प ग्रुप ज्वाइन करें
थाना प्रभारी भानु प्रताप सिंह ने बताया कि हत्या की सूचना मिली है, प्रशासन मौके पर पहुंच गया है, हत्या में शामिल लोगों को जल्द से जल्द गिरफ्तार कर लिया जायेगा। मौके पर धनेश्वर सिंह, अजय यादव, संजय सिंह समेत कई सीपीआईएमएल कार्यकर्ता मौजूद थे।
मनिका वीडियो वीरेंद्र किंडो, एसआई प्रदीप कुमार राय जाम स्थल पहुंचे और माले कार्यकर्ताओं को समझाया। अधिकारियों ने हत्या में शामिल लोगों की गिरफ्तारी का आश्वासन दिया। इस दौरान 45 मिनट बाद जाम हटाया गया।
Manika CPI-ML worker Murder