Breaking :
||स्थानीय नीति के विरोध में 10 और 11 जून को झारखंड बंद का आह्वान||गुमला: रांची सेंट जेवियर्स स्कूल के प्रिंसिपल की अनियंत्रित कार ने कई लोगों को रौंदा, तीन महिला समेत चार की मौत, तस्वीरें||पलामू: शीर्ष माओवादी अभिजीत यादव और प्रसाद यादव के ठिकानों पर NIA की छापेमारी||झारखंड के राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन कल आयेंगे लातेहार, जनता से करेंगे सीधा संवाद||रांची में अपराधी की गोली मारकर हत्या, कालू लामा हत्याकांड में गया था जेल||लातेहार: चंदवा में टावर से लोहा काटते चार लोग रंगेहाथ गिरफ्तार, देशी कट्टा व जिंदा गोली बरामद||झारखंड में नहीं मिलेगी गर्मी से राहत, अभी और बढ़ेगा तापमान, अलर्ट जारी||शिबू सोरेन की अध्यक्षता में 10 जून को होगी झारखंड राज्य समन्वय समिति की बैठक||पलामू: बस पकड़ने का इंतजार कर रहे TSPC उग्रवादी को पुलिस ने पकड़ा||पलामू: शराब की लत से परेशान छोटे भाई ने कर दी थी बड़े भाई की हत्या, पुलिस ने किया खुलासा

लातेहार: भाकपा माओवादी का इनामी एरिया कमांडर चढ़ा पुलिस के हत्थे, देशी तमंचा व गोली बरामद

Latehar Maoist commander arrested

चार पुलिस कर्मियों की हत्या में था शामिल

लातेहार : प्रतिबंधित नक्सली संगठन भाकपा माओवादी के इनामी एरिया कमांडर काजेश गंझू को पुलिस ने हथियार समेत गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार नक्सली चंदवा थाना क्षेत्र के हेसला गांव का रहने वाला है। पुलिस ने उसे हेसला गांव से ही गिरफ्तार कर लिया। इस पर दो लाख रुपये का इनाम भी घोषित किया गया था।

Kidzee Latehar
Kidzee Latehar

पुलिस ने घेरकर पकड़ा

एसपी अंजनी अंजन ने सोमवार को पत्रकार वार्ता में बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि भाकपा माओवादी एरिया कमांडर काजेश गंझू इन दिनों अपने गांव हेसला के आसपास देखा गया है। सूचना मिलने के बाद एसडीपीओ संतोष कुमार मिश्रा व पुलिस निरीक्षक अमित कुमार गुप्ता के नेतृत्व में टीम गठित कर नक्सली के खिलाफ छापेमारी की गयी। जैसे ही पुलिस टीम गांव पहुंची, नक्सली को इसकी भनक लग गयी और वह भागने की कोशिश करने लगा। लेकिन पुलिस ने घेरकर उसे पकड़ लिया। उसके पास से एक देशी तमंचा और एक गोली भी बरामद हुई है।

लातेहार, पलामू और गढ़वा की ताज़ा ख़बरों के लिए व्हाट्सप्प ग्रुप ज्वाइन करें

काजेश पर 24 से अधिक मामले दर्ज

एसपी ने बताया कि गिरफ्तार एरिया कमांडर लातेहार के अलावा आसपास के कई जिलों में सक्रिय था। इस पर विभिन्न थाना क्षेत्रों में 24 से अधिक मामले दर्ज हैं। एसपी ने बताया कि चंदवा थाना क्षेत्र के लउकुइया में वर्ष 2019 में हुए नक्सली हमले में चार जवान शहीद हो गये थे, काजेश भी उस नक्सली हमले में शामिल था।

रीजनल कमांडर रवींद्र गंझू का बेहद भरोसेमंद कमांडर था काजेश

काजेश भाकपा माओवादी के रीजनल कमांडर रवींद्र गंझू का बेहद भरोसेमंद कमांडर था और उसके साथ तमाम वारदातों में शामिल रहता था। पुलिस को इसकी कई दिनों से तलाश थी। एसपी ने बताया कि गिरफ्तार नक्सली से पुलिस को कई अहम जानकारियां मिली हैं, जिसके आधार पर आगे की कार्रवाई की जा रही है।

छापामारी दल में शामिल पुलिसकर्मी

चंदवा पुलिस निरीक्षक सह थाना प्रभारी अमित कुमार गुप्ता, पुअनि जमील अंसारी, नारायण यादव, दिव्य प्रकाश, कुंदन कुमार व सेट 202 के सशस्त्र बल शामिल थे।

Latehar Maoist commander arrested