लातेहार डीएसई के भ्रष्टाचार के खिलाफ लोकायुक्त में शिकायत
latehar dse news
समाजसेवी रवि डे ने की शिकायत, लगाये कई गंभीर आरोप
लातेहार के डीएसई सह डीईओ निर्मला बरेलिया के भ्रष्टाचार में संलिप्त रहने के खिलाफ रांची के लोकायुक्त से शिकायत की गई है। लातेहार के समाजसेवी रवि डे ने शिकायत में कई गंभीर आरोप लगाया है।
उंन्होने शिकायती आवेदन में कहा है कि डीएसई अपने पद का दुरुपयोग करते हुए हेरहंज के बीआरपी निरंजन कुमार सिंह के साथ मिलकर लातेहार शिक्षा विभाग में भ्रष्टाचार चरम पर पहुंचा दिया है।
डीएसई – डीईओ ऑफिस में बिना घुस के कोई काम नही होता है। डीएसई के द्वारा उच्च विद्यालय विकास कोष का दुरुपयोग खुलेआम किया गया है। विद्यालयों में सोफासेट, वीआईपी कुर्सी और कारपेट खरीदा जा रहा है। जबकि विद्यालयों में पुस्तकालय, प्रयोगशाला के सामान, कम्प्यूटर आदि की आवश्यकता है।
डीएसई विद्यालय विकास अनुदान एवं छात्र विकास कोष की राशि से बीआरपी निरंजन से मिलकर विद्यालयों में जबर्दस्ती घटिया सामानों की आपूर्ति कराते हैं और डीईओ सह डीएसई और सीओएम के नाम पर पांच से दस प्रतिशत तक की अवैध वसूली विद्यालय अनुदान की राशि से की जा रही है।
लातेहार जिले के हेरहंज प्रखण्ड के बीआरपी के द्वारा बच्चों को दो सेट की जगह एक सेट पोषाक तथा विद्यालय किट में मात्र दो पीस कॉपी व एक पेंसिल की आपूर्ति की गई है और शिक्षकों को डरा धमका कर आपूर्ति की पूरी राशि का भुगतान करा लिया गया है। वहीं जीएसटी और टैक्स की चोरी भी कर ली गई है।
डीएसई के द्वारा शिक्षकों का वेतन बन्द कर तथा अन्य कार्यो में अवैध वसूली लगातार की जा रही है। डीएसई ऑफिस में एमडीएम सेल में कार्यरत कम्प्यूटर ऑपरेटर अली अख्तर के साथ डीएसई के साथ लेन देन में खटपट होने के कारण नोट शीट लिख कर शिक्षकों से की गई अवैध वसूली को वापस करने के लिए डीएसई के समाने प्रस्तुत किया है। उंन्होने लोकायुक्त से निष्पक्ष जांच कर डीएसई निर्मला बरेलिया और बीआरपी निरंजन के खिलाफ आवश्यक कार्रवाई करने की मांग की है।
latehar dse news
https://thenewssense.in/category/latehar
https://www.facebook.com/newssenselatehar