Breaking :
||पलामू: दो अलग-अलग सड़क हादसों में एक युवक की मौत, पंद्रह घायल||झारखंड में वोटिंग के दिन रहेगा सार्वजनिक अवकाश, अधिसूचना जारी||सतबरवा: अज्ञात वाहन की चपेट में आने से बाइक सवार दो युवकों की मौत||पलामू लोकसभा: भाजपा से बीडी राम और राजद से ममता भुइयां समेत चार उम्मीदवारों ने किया नामांकन||लातेहार: मनरेगा योजना में रिश्वत लेते पंचायत सेवक रंगेहाथ गिरफ्तार||चतरा समेत इन चार लोकसभा सीटों पर कांग्रेस प्रत्याशियों को विरोधियों से अधिक अपनों से खतरा||झारखंड: पहले चरण के चुनाव में पलामू समेत इन चार लोकसभा सीटों पर युवा मतदाता निभायेंगे निर्णायक भूमिका||आय से अधिक संपत्ति मामले में निलंबित चीफ इंजीनियर वीरेंद्र राम के पिता और पत्नी के खिलाफ कुर्की वारंट का इश्तेहार जारी||पलामू लोकसभा: शीर्ष माओवादी कमांडर रहे कामेश्वर बैठा समेत तीन उम्मीदवारों ने किया नामांकन||पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की जमानत याचिका पर कल होगी सुनवाई
Wednesday, April 24, 2024
BIG BREAKING - बड़ी खबरबिहार

बिहार: सीएम नीतीश ने दिया इस्तीफा, राजद के साथ सरकार बनाने का दावा

पटना : नीतीश कुमार ने बिहार के मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया है। अब वह राजद के साथ मिलकर नई सरकार बनाएंगे। इससे पहले मंगलवार सुबह जदयू विधायकों और सांसदों की बैठक हुई थी, जिसके बाद नीतीश कुमार ने भाजपा से नाता तोड़ महागठबंधन के साथ जाने का ऐलान किया। इसके बाद नीतीश कुमार ने राज्यपाल फागू चौहान से मुलाकात कर अपना इस्तीफा सौंपा।

मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा देने और एनडीए छोड़ने के बाद नीतीश कुमार राजद नेता राबड़ी देवी के आवास पर पार्टी नेता तेजस्वी यादव और महागठबंधन के अन्य नेताओं से मिलने गए। इस दौरान सभी ने आगे की रणनीति पर चर्चा की। नीतीश कुमार के साथ जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह भी मौजूद थे।

राबड़ी आवास पर बैठक के बाद नीतीश कुमार, तेजस्वी और भक्त चरणदास पिछले दरवाजे से सीएम हाउस पहुंचे, जहां बैठक के बाद उन्हें विधायक दल का नेता चुना गया।

इसके बाद नीतीश कुमार तेजस्वी यादव के साथ राजभवन पहुंचे हैं। जहां राज्यपाल फागू चौहान से मुलाकात के बाद उन्होंने बिहार में सरकार बनाने का दावा पेश किया है। तेजस्वी के साथ राजभवन गए नीतीश कुमार ने महागठबंधन की नई सरकार बनाने के लिए राज्यपाल को 164 विधायकों के समर्थन का पत्र सौंपा है। उन्होंने महागठबंधन की सरकार बनाने का भी दावा किया।