निर्दलीय प्रत्याशी जयराम महतो और आजसू समर्थकों में झड़प, पुलिस ने मोर्चा संभाला
बोकारो : गिरिडीह लोकसभा क्षेत्र के निर्दलीय प्रत्याशी जयराम महतो के समर्थक हार की स्थिति को देखते हुए मतगणना केंद्र के समीप उग्र हो गये। वे आजसू समर्थकों के साथ उलझ गये। दोनों पक्ष एक-दूसरे के खिलाफ नारेबाजी करने लगे। देखते ही देखते दोनों पक्षों के समर्थक आपस में भिड़ गये।
दोनों पक्षों के बीच तनातनी को देखते हुए पुलिस ने मोर्चा संभाला लेकिन उग्र समर्थकों ने पथराव शुरू कर दिया। तब पुलिस प्रशासन ने आसूं गैस के गोले दागे और हल्का लाठीचार्ज किया। बोकारो एसपी पूज्य प्रकाश, चास एसडीपीओ और मुख्यालय डीएसपी पुलिस बलों के साथ मोर्चा संभाले हुए हैं। फिलहाल, स्थिति नियंत्रण में है।
Jharkhand Breaking News Today