लातेहार: किड्जी प्री स्कूल के बच्चों ने अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर किया योगाभ्यास
Kidzee Latehar Yoga Day
लातेहार : शहर के गायत्री नगर स्थित किड्जी प्री स्कूल में शुक्रवार को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाया गया। इस अवसर पर स्कूल की शिक्षिकाओं ने बच्चों को विभिन्न योगासनों का अभ्यास कराया। साथ ही बच्चों को शैक्षणिक जीवन में योग के महत्व के बारे में बताया।

इस अवसर पर उपस्थित किड्जी सेंटर हेड नवीन कुमार मिश्रा ने बच्चों को योग के महत्व के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि विद्यार्थी जीवन में एकाग्रता और ध्यान बढ़ाने के लिए योग जरूरी है। उन्होंने कहा कि स्वस्थ समाज के निर्माण के लिए योग का अभ्यास करना बहुत ज़रूरी है। जो व्यक्ति स्वस्थ मन से योग का अभ्यास करता है, उसके मन में कभी भी कोई नकारात्मक भावना नहीं आ सकती। इसलिए स्वस्थ शरीर और मन तथा समाज के निर्माण के लिए योग बहुत ज़रूरी है। बूढ़े, बच्चे, महिला या पुरुष सभी को योग का अभ्यास करना चाहिए।





इस मौके पर किड्जी सेंटर हेड के अलावे शिक्षिका निधि कुमारी, निहारिका सिंह, मानसी राज, दिव्या मिश्रा, अटेंडेंट सुमिता, खुश्बू, नीतम, पानपति व मेड सबिता ने महत्वपूर्ण भूमिका निभायी।
Kidzee Latehar Yoga Day