लातेहार : जिला स्तरीय मुख्यमंत्री आमंत्रण फुटबॉल प्रतियोगिता 12 दिसंबर से
12 दिसंबर से 15 दिसंबर तक आयोजित होगी प्रतियोगिता
लातेहार : जिला स्तरीय मुख्यमंत्री आमंत्रण फुटबॉल बालक व बालिका वर्ग की प्रतियोगिता 2020-21 का आयोजन 12 दिसंबर 2021 से जिला खेल स्टेडियम में किया जाएगा।
कार्यक्रम का उदघाटन पूर्वाहन 11:00 बजे मुख्य अतिथि सांसद चतरा सुनील कुमार सिंह, विधायक लातेहार बैद्यनाथ राम, विधायक मनिका रामचंद्र सिंह एवं उपायुक्त अबु इमरान लातेहार के द्वारा किया जाएगा।
जिला खेल पदाधिकारी शिवेंद्र कुमार सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि मुख्यमंत्री आमंत्रण फुटबॉल प्रतियोगिता 12 दिसंबर से 15 दिसंबर 2021 तक जिला खेल स्टेडियम में आयोजित की जाएगी।