Breaking :
||पलामू: प्यार में पड़कर युवक ने दे दी जान, तीन पन्ने के सुसाइड नोट में लिखी दास्तान…आप भी पढ़िये||झारखंड के अति नक्सल प्रभावित छह जिलों को विशेष केंद्रीय सहायता||लातेहार: मनिका में युवक की बेरहमी से हत्या, हत्यारों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर सड़क जाम||लातेहार: जिले के 30 पारा शिक्षकों को बर्खास्त करने का आदेश जारी, सहायक अध्यापक संघर्ष मोर्चा ने किया विरोध||लातेहार: हेरहंज में सड़क हादसे में व्यवसायी की मौत, आहत दुकानदारों ने बंद रखीं दुकानें||झारखंड: अप्रैल महीने में 11 दिन बैंक रहेंगे बंद||गढ़वा: दामाद के प्यार में पागल सास ने कर दी पति की हत्या||अब देवघर में होगा G-20 शिखर सम्मेलन, 15 देशों के प्रतिनिधि लेंगे हिस्सा||प्रधानमंत्री के खिलाफ अपशब्द बोलने के मामले में विधायक इरफान अंसारी साक्ष्य के अभाव में बरी||पढ़ाई में अब गरीबी नहीं बनेगी बाधा, होनहार छात्र अंकित को हर संभव सरकारी मदद देने का मुख्यमंत्री ने दिया आदेश

बरियातू में मुख्यमंत्री आमंत्रण फुटबॉल प्रतियोगिता का उद्घाटन

बारियातू /संजय राम

लातेहार : बारियातू प्रखंड स्तरीय दो दिवसीय मुख्यमंत्री आमंत्रण फुटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन गुरुवार को बारियातू स्थित खेल मैदान में किया गया।

प्रतियोगिता का शुभारंभ पंचायत सेवक रामदेव नगेसिया, अरविंद पांडेय व एई निशांत कुमार ने बॉल को किक मारकर किया। फुटबॉल प्रतियोगिता के दौरान स्टार क्लब टुंडाहाटु टोंटी बनाम सरना क्लब अंबा टोली शिबला के बीच खेला गया। जिसमें स्टार क्लब टुंडाहाटु टोंटी ने अंबाटोली शिबला को एक गोल से, जबकि दूसरे मैच एनएसी क्लब डुमरा डाढ़ा बनाम स्टोन क्लब गुरुवे बालुभाँग के बीच खेला गया। जिसमें एनएसी क्लब डुमरा डाढ़ा एक गोल से बिजयी रही।

तीसरी रोमांचक मैच विशाल क्लब बिश्रामपुर गोनिया बनाम चट्टान क्लब गुरूसाल्वे साल्वे के बीच खेला गया जिसमें दोनों टीमो ने निर्धारित व गोल्डन समय मे भी एक भी गोल नही कर सकी तब फेनाल्टी शूट आउट में भी पहली मर्तबा दोनों टीम पांच-पांच में तीन-तीन गोल से बराबरी की, तब तीन-तीन फेनाल्टी शूट आउट दी गई।

जिसमें चट्टान क्लब गुरूसाल्वे साल्वे ने विशाल क्लब बिश्रामपुर गोनिया की टीम को 3-2 से तथा चौथी मैच मिलन क्लब चौक अमरवाडीह बनाम स्टार एलेवन क्लब हिसरी फुलसू के बीच खेली गई। जिसमें अमरवाडीह की टीम ने फुलसू की टीम को 3-1 से पराजित कर सेमीफाइनल में अपना स्थान बनाया।

इधर, शुक्रवार को बालिका वर्ग की फाइनल मैच न्यू स्टार क्लब बारा गोनिया बनाम सरना क्लब इटके तथा बालक वर्ग का सेमी फाइनल व फाइनल मैच भी खेला जायेगा।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *