लोहरदगा: उधार के पैसे मांगने पर चिकन व्यवसायी की पीट-पीटकर हत्या, दो आरोपी गिरफ्तार
लोहरदगा : जिले के सेन्हा थाना क्षेत्र अंतर्गत बरही गांव में उधारी पैसे मांगने पर चिकन व्यवसायी बजरंग बैठा की मारपीट कर हत्या कर दी गयी। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए हत्या में संलिप्त दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया है।
बताया जाता है कि बजरंग बैठा अपने गांव में चिकन का दुकान चलाया करता था, वहीं गांव के ही दो भाई छेदिया उरांव और घमरू उरांव एक साल से बजरंग बैठा के दुकान से उधारी चिकन लिया करते थे। बजरंग बैठा जब गुरुवार रात दोनों के घर दो हजार रुपये उधारी पैसे मांगने गया तो विवाद होने लगा, जिसके बाद दोनों बजरंग बैठा से मारपीट करने लगे, जिससे बजरंग बैठा की मौत घटनास्थल पर ही हो गयी।
वहीं मारपीट की घटना की सूचना पुलिस को दी गयी। सूचना पाकर मौके पर सेन्हा थाना पुलिस पहुंची, तब तक चिकन व्यवसायी बजरंग बैठा की मौत हो चुकी थी, घटना के बाद पुलिस ने करवाई करते हुए हत्या का मामला दर्ज कर दोनो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है, वहीं शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया है।