Saturday, February 8, 2025
BIG BREAKING - बड़ी खबरझारखंड

सावधान! प्रधानमंत्री मुद्रा लोन के नाम पर की जा रही है ठगी, पुलिस ने किया सतर्क

Prime Minister Mudra loan

झारखंड में साइबर फ्राड को लेकर झारखड पुलिस ने आम लोगों से एक अपील की है। पुलिस ने बताया है कि साबर अपराधियों द्वारा एक पोस्टर जारी किया गया है जिसमें प्रधानमंत्री मुद्रा लोन योजना के नाम पर ठगी की जा रही है।

पुलिस ने कहा है कि ऐसे पोस्टर फर्जी है, लोग इनके झांसे में नहीं आएं। पुलिस ऐसे ठगों को चिन्ह्रित कर गिरफ्तारी की कोशिश कर रही है। अपराधियों द्वारा झारखंड के कई इलाकों में इस तरह के पोस्टर लगाए गए हैं। लोग ऐसे ठगों से सतर्क रहे।

साइबर अपराधियों द्वारा जारी पोस्टर में लिखा है कि प्रधानमंत्री मुद्रा लोन पचास हजार से पांच लाख तक का लोन बिना गारंटी के मात्र 24 घंटे में। आगे लिखा है कि प्रॉपर्टी लोन, पर्सनल लोन, मार्कसीट लोन एवं समस्त प्रकार के लोन दिए जा रहे है।

पोस्टर में महिलाओं व छात्रों के लिए 30 प्रतिशत से लेकर 50 प्रतिशत के छूट देने की बात कही गई है। साथ ही पोस्टर में बेरोजगारों को लालच देते हुए लिखा है कि ‘कंपनी का एजेंट बने और कमाएं।’

पोस्टर में लोन के लिए संपर्क करने के लिए एक मोबाइल नबर भी जारी किया गया है जो इस प्रकार है- 6262525171.

https://thenewssense.in/category/latehar

https://www.facebook.com/newssenselatehar

Prime Minister Mudra loan