चुनाव परिणाम से पहले दिल्ली में इंडी गठबंधन की बैठक, चम्पाई और कल्पना होंगे शामिल
रांची : कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने दिल्ली में शनिवार को इंडी गठबंधन के नेताओं की बैठक बुलायी है। लोकसभा चुनाव के तहत चार जून को होने वाली मतगणना से ठीक पहले इंडी गठबंधान की बैठक में कई दलों के नेता शामिल होंगे। इस बैठक को बेहद अहम मानते हुए झारखंड मुक्ति मोर्चा की ओर से पार्टी के केंद्रीय उपाध्यक्ष सह मुख्यमंत्री चम्पाई सोरेन और पार्टी की स्टार प्रचारक सह पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की पत्नी कल्पना सोरेन भी शिरकत करेंगी। यह जानकारी झामुमो के केंद्रीय प्रवक्ता मनोज पांडेय ने दी।
मनोज पांडेय ने कहा कि पार्टी के केंद्रीय महासचिव सुप्रियो भट्टाचार्या भी दिल्ली में इंडी गठबंधन की बैठक में शिरकत कर सकते हैं। झामुमो के नेता ने दावा करते हुए कहा कि अब चार जून के बाद केंद्र में इंडी गठबंधन की सरकार बननी तय है। ऐसे में आगे की रणनीति बनाने की दिशा में यह बैठक काफी महत्वपूर्ण है।
Delhi Indy Alliance meeting