रेल E-Ticket कालाबाजारी के आरोप में कैफे संचालक गिरफ्तार
chandwa latehar news eticket
लातेहार : चंदवा में रेल E-टिकट कालाबाजारी के खेल के खिलाफ टोरी आरपीएफ ने बड़ी कार्रवाई की है। आरपीएफ ने एक युवक को गिरफ्तार किया है। ऑपरेशन उपलब्ध के तहत अभियान चलाकर आरपीएफ ने बरियातू के एक कैफे में छपामारी कर कैफे संचालक तौफीक अंसारी को गिरफ्तार किया है।
गिरफ्तार कैफे संचालक कई आईडी बनाकर नियम विरुद्ध तत्काल टिकट बनाने का मामला सामने आया है। 8सके पास से लैपटॉप, प्रिंटर, टिकट समेत अन्य सामान बरामद किये गए है।
प्रेस वार्ता में आरपीएफ इंस्पेक्टर दीपक कुमार ने बताया कि कई दिनों से इसकी तलाश थी। अग्रेतर कार्रवाई के बाद आरोपी को रेल न्यायालय भेज दिया गया है।
निरीक्षक प्रभारी के निर्देश पर उप निरीक्षक मणिकांत कुमार के नेतृत्व में गठित टीम में उप निरीक्षक अजीत कुमार, सअनि रामकृष्ण राम तथा आरक्षी अरुण कुमार सिंह, आरक्षी राजेंद्र कुमार तिवारी वरीय मंडल सुरक्षा आयुक्त शामिल थे।
chandwa latehar news eticket