Saturday, October 5, 2024
BIG BREAKING - बड़ी खबरलातेहार

सुयोग्य लाभुकों तक पहुंचायें सरकारी योजनाओं का लाभ : डॉ रामेश्वर उरांव

Rameshwar Oraon

मंत्री डॉ रामेश्वर उरांव ने अधिकारियों के साथ की बैठक, दिये कई निर्देश

लातेहार : आज माननीय मंत्री वित्त, वाणिज्य कर एवं खाद्य सार्वजनिक वितरण एवं उपभोक्ता मामले विभाग डॉ रामेश्वर उरांव परिसदन पहुँचे। मंत्री डॉ रामेश्वर उरांव की अध्यक्षता में परिसदन लातेहार के सभागार में पदाधिकारियों के साथ बैठक हुई।

उन्होंने पदाधिकारियों से योजनाओं के क्रियान्वयन में प्रगति के सम्बन्ध में जानकारी ली। उन्होंने आमजनों को सरकार की कल्याणकारी योजनाओं के प्रति जागरूक करते हुये सभी सुयोग्य लाभुकों तक योजनाओं का लाभ पहुँचाने का निर्देश दिया।

उन्होंने कहा राज्य सरकार योजनाओं के माध्यम से गरीब, असहाय, जरूरमंद व्यक्तियों के कल्याण एवं उनके जीवन को बेहतर बनाने के लिए सतत प्रयत्नशील है।

उन्होंने कहा राशन, सामाजिक सुरक्षा पेंशन, चिकित्सीय अनुदान, इत्यादि योजनाओं से कोई सुयोग्य लाभुक वंचित नहीं हो इसे प्राथमिकता के साथ सुनिश्चित करें।

उन्होंने नियमानुसार सुयोग्य लाभुको को वनाधिकार अधिनियम का लाभ प्रदान करने की बात कही।

उन्होंने आदिम जनजाति परिवारों को पीटीजी डाकिया योजना के तहत ससमय खाद्यान्न पहुँचाने का निर्देश दिया।

आमजनों से प्राप्त समस्या से संबंधित आवेदन के निष्पादन हेतु करें त्वरित कार्रवाई

उन्होंने पदाधिकारियों से कहा आमजनों की समस्या निवारण के लिए तत्परता से कार्य करें। किसी आमजन से समस्या के निवारण हेतु आवेदन प्राप्त होने पर, आवेदन के निष्पादन हेतु नियमानुसार त्वरित कार्रवाई करें। जिससे आमजनों का सरकार एवं प्रशासन के प्रति विश्वास बढ़े।

बैठक में उपायुक्त लातेहार अबु इमरान, निदेशक आईटीडीए बिन्देश्वरी ततमा, अपर समाहर्ता आलोक शिकारी कच्छप, एसडीओ लातेहार शेखर कुमार विभिन्न विभागों के पदाधिकारी एवं कांग्रेस जिला अध्यक्ष मुनेश्वर उरांव उपस्थित थे।

Rameshwar Oraon

https://thenewssense.in/category/latehar

https://www.facebook.com/newssenselatehar