प्रेमी ने शादी का झांसा देकर किया यौन शोषण, धोखा बर्दाश्त नहीं कर पायी प्रेमिका, की जान देने की कोशिश, मामला दर्ज
रामगढ़ : रामगढ़ महिला थाना के बाहर जिस 18 वर्षीय युवती ने खुदकुशी करने की कोशिश की थी उसकी वजह उसका प्रेमी था। उसका प्रेमी गुलाबी महतो कारीमारो कुजू का रहने वाला है। उसने उस युवती के साथ शादी का झांसा देकर यौन शोषण किया था। एक साल तक संबंध रखने के बाद अचानक उसने अपनी प्रेमिका को धोखा दिया और कह दिया कि वह उससे शादी नहीं कर सकता है। अपने प्रेमी के द्वारा दिये गये धोखे को युवती बर्दाश्त नहीं कर पायी और उसने सल्फास खाकर अपनी जान देने की कोशिश की। इस मामले में रामगढ़ महिला थाना में गुलाबी महतो के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज किया गया है।
युवती को घर छोड़ फरार हुआ था गुलाबी
इस पूरे प्रकरण के बारे में महिला थाना प्रभारी श्वेता कुजूर ने बताया कि पीड़िता पिछले एक साल से गुलाबी महतो के साथ फोन पर बात करती थी। एक साल के दौरान कई बार उन दोनों की मुलाकात हुई। पीड़िता के अनुसार गुलाबी महतो ने उससे शादी करने का वादा भी किया था। 23 मई को गुलाबी अपनी प्रेमिका को लेकर अपने घर कारीमारो गया था। उसी दिन वह उसे वापस उसके गांव कुंदरुकला नावाडीह भी छोड़ कर चला गया। इसके बाद पीड़िता ने अपनी मां से इस पूरे मामले पर बात की और अपनी शिकायत लेकर महिला थाने पहुंची थी।
आवेदन लेकर थाने से बाहर निकल गयी थी युवती
महिला थाना प्रभारी ने बताया कि 24 मई को पीड़िता अपनी मां के साथ शिकायत लेकर थाने पहुंची थी। इस दौरान उसने प्रेमी द्वारा दिये गये धोखे की बात बतायी। उस युवती को तत्काल थाने में आवेदन लिखने के लिए पेपर दिया गया। आवेदन लिखने के दौरान ही उसने पुलिस को और अपने परिजनों को बताया कि वह आवेदन बाहर से लिखकर लायेगी। जब वह आधे अधूरे आवेदन को लेकर थाना परिसर से बाहर निकली, तो अपनी मां से कुछ खाने के लिए मांगी। इसी दौरान उसने घर से लेकर आए सल्फास की गोली को पानी के बोतल में डाला और उसे घोलकर पी गयी। इसकी सूचना जैसे ही मिली तत्काल पुलिस ने उस युवती को अस्पताल में भर्ती कराया, जहां इलाज के बाद वह ठीक हुई।
Ramgarh Latest News Today