Saturday, February 15, 2025
BIG BREAKING - बड़ी खबरलातेहार

बरवाडीह में RPF के अधिकारी व जवानों को लगाया गया बूस्टर डोज़

शशि शेखर/बरवाडीह

Booster dose applied

लातेहार : कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों की रोकथाम को लेकर बुधवार को प्रखंड मुख्यालय के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में आरपीएफ के आरपीएफ के अधिकारी व जवानों का बूस्टर डोज लगाने का काम नर्स कुमुदनी केरकेट्टा के द्वारा किया गया।

इस दौरान आरपीएफ के सब इंस्पेक्टर आलोक आनंद, सचिन कुमार, मेजर प्रमोद यादव, मनोज कुमार समेत आरपीएफ के एक दर्जन अधिकारी और जवानों का बूस्टर डोज लगाया गया।

वही मौके पर मौजूद प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉ आशीष रंजन के द्वारा सभी आरपीएफ के अधिकारी व जवानों को चिकित्सकीय परामर्श भी दिया गया। साथ ही यह भी बताया गया कि कोविड-19 के दूसरे खुराक कि 9 माह के बाद ही बूस्टर डोज फ्रंटलाइन वारियर और 60 वर्ष से अधिक आयु के लोगों को दिया जा रहा है।

इधर, प्रखंड विकास पदाधिकारी राकेश सहाय के द्वारा फ्रंटलाइन वारियर के रूप में काम कर रहे सभी कर्मियों को जल्द से जल्द समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में जाकर बूस्टर डोज लेने का निर्देश भी जारी कर दिया गया है।

https://thenewssense.in/category/latehar

https://www.facebook.com/newssenselatehar

Booster dose applied