बॉलीवुड अभिनेता किशु राहुल फिल्म की शूटिंग के लिए लोकेशन देखने पहुंचे पलामू किला
Kishu Rahul Palamu fort
शशि शेखर/बरवाडीह
लातेहार : बॉलीवुड अभिनेता किशु राहुल फिल्म की शूटिंग के लिए पलामू आये है। जहां वे जनवरी माह में ‘हिंदुस्तान की बेटी’ नामक बॉलीवुड फ़िल्म की शूटिंग करेंगे। इस फ़िल्म में दो गानों की शूटिंग और फ़िल्म के कुछ भाग पलामू ज़िले के डालटनगंज, बेतला, पलामू किला, केचकी के ओरंगा नदी संगम और लातेहार ज़िले के नेतरहाट, गारू स्थित मिरचइया फॉल, सुगा बांध, लोध फाल और गढ़वा के कुछ जगहों पर की जाएगी। इस फ़िल्म के मुख्य कलाकार किशु राहुल अपने टीम के साथ डालटनगंज पहुँचे है। जहां उन्होंने आयुक्त जटा शंकर चौधरी और उपायुक्त शशि रंजन से मुलाकात की और पलामू ज़िले के विभिन्न स्थानों का दौरा कर निरीक्षण किया।
फिल्म शूटिंग के लिए लोकेशन देखने पलामू आये बॉलीवुड अभिनेता किशु राहुल ने बताया कि ‘हिंदुस्तान की बेटी’ के अलावा उनकी और फ़िल्म आनेवाली है जिसमें अनोखी एवं तकदीर का नाम शामिल है। उन्होंने बताया कि आनेवाले फिल्म तकदीर में लीड रोल में उनके अलावा सुनील सेठी, आशुतोष राणा है, वही अनोखी में आशिक़ी फेम राहुल राय हैं।
बॉलीवुड अभिनेता किशु राहुल ने बताया कि वें गोविंदा के भतीजे विनय आनंद के साथ भोजपुरी फ़िल्म शिव चर्चा में लीड रोल निभा चुके है। उन्होंने बताया कि इसके अलावा उन्होंने कई फ़िल्म जैसे लाल चिंगारी, बिहारी सरदार, हमार बिटिया रानी आदि फ़िल्म में काम किया है।
https://www.facebook.com/newssenselatehar
https://thenewssense.in/category/latehar
Kishu Rahul Palamu fort