Breaking :
||पलामू: दो अलग-अलग सड़क हादसों में एक युवक की मौत, पंद्रह घायल||झारखंड में वोटिंग के दिन रहेगा सार्वजनिक अवकाश, अधिसूचना जारी||सतबरवा: अज्ञात वाहन की चपेट में आने से बाइक सवार दो युवकों की मौत||पलामू लोकसभा: भाजपा से बीडी राम और राजद से ममता भुइयां समेत चार उम्मीदवारों ने किया नामांकन||लातेहार: मनरेगा योजना में रिश्वत लेते पंचायत सेवक रंगेहाथ गिरफ्तार||चतरा समेत इन चार लोकसभा सीटों पर कांग्रेस प्रत्याशियों को विरोधियों से अधिक अपनों से खतरा||झारखंड: पहले चरण के चुनाव में पलामू समेत इन चार लोकसभा सीटों पर युवा मतदाता निभायेंगे निर्णायक भूमिका||आय से अधिक संपत्ति मामले में निलंबित चीफ इंजीनियर वीरेंद्र राम के पिता और पत्नी के खिलाफ कुर्की वारंट का इश्तेहार जारी||पलामू लोकसभा: शीर्ष माओवादी कमांडर रहे कामेश्वर बैठा समेत तीन उम्मीदवारों ने किया नामांकन||पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की जमानत याचिका पर कल होगी सुनवाई
Thursday, April 25, 2024
BIG BREAKING - बड़ी खबरपलामू प्रमंडललातेहार

पलामू टाइगर रिजर्व में संदिग्ध हालत में मिला हाथी के बच्चे का शव, पोस्टमॉर्टम के बाद विभाग ने गुपचुप तरीके से दफनाया

लातेहार : पलामू टाइगर रिजर्व क्षेत्र के छिपादोहर पश्चिमी वन क्षेत्र में एक हाथी के बच्चे का शव संदिग्ध हालत में मिला है। हालांकि मामला दो दिन पहले का है। लेकिन घटना का खुलासा रविवार को हुआ।

Kidzee Latehar
Kidzee Latehar

बताया जाता है कि हाथी के बच्चे की मौत ऊंचाई से गिरने के कारण लगी चोट के कारण हुई है। वन विभाग के अधिकारी इस संबंध में कुछ भी बताने से बचते नजर आये। मृत हाथी के बच्चे का पोस्टमार्टम के बाद उसे दफना दिया गया। विभाग ने इस घटना को पूरी तरह से गोपनीय रखा।

लातेहार, पलामू और गढ़वा की ताज़ा ख़बरों के लिए व्हाट्सप्प ग्रुप ज्वाइन करें

इस बारे में पूछे जाने पर हाथी के बच्चे का पोस्टमार्टम करने वाले डॉक्टर ने बताया कि हाथी के बच्चे का शनिवार को ही पोस्टमार्टम किया गया था। उन्होंने कहा कि जिस स्थिति में हाथी के बच्चे का शव मिला है, उससे प्रतीत होता है कि ऊंचाई से गिरने के कारण उसे गंभीर चोटें आयीं हैं, जिससे उसकी मौत हो गयी।

उन्होंने बताया कि हाथी के बच्चे की उम्र चार से छह महीने के बीच की होगी। वजन भी करीब दो क्विंटल होगा। उन्होंने बताया कि संभावना जतायी जा रही है कि हाथियों का झुंड तालाब का पानी पीकर मेढ़ के ऊपर चल रहा होगा। इसी बीच धक्का-मुक्की में हाथी का बच्चा नीचे गिर गया होगा।