बजट सत्र: भाजपा विधायक विरंची नारायण ने सदन में कहा- सरकार ने राज्यपाल से पढ़वाया झूठ का पुलिंदा
झारखंड विधानसभा बजट सत्र
रांची : झारखंड विधानसभा के बजट सत्र के दूसरे दिन मंगलवार को भाजपा विधायक विरंची नारायण ने सदन में कहा कि सरकार ने राज्यपाल को झूठ का पुलिंदा पढ़वाया है। उन्होंने कहा कि हेमंत सोरेन की सरकार में अधिकारियों का तबादला उद्योग बन गया है। अधिकारी करोड़ों रुपये देकर तबादला कराने की बात कहते हैं।
सरकार हर मोर्चे पर विफल : विरंची
उन्होंने कहा कि राज्य में भ्रष्टाचार की स्थिति को सिर्फ इसलिए समझा जा सकता है क्योंकि यहां के अधिकारी का बेटा फ्रांस का पानी पीता है। 35 हजार की टी-शर्ट पहनता है। इसके बाद भी सरकार के विधायक सदन में हंगामा करते हैं। उन्होंने कहा कि पूजा सिंघल, अमित अग्रवाल, पंकज मिश्रा, बच्चू यादव ये लोग कौन हैं। क्या सरकार इनके बारे में बतायेगी? यह सरकार हर मोर्चे पर विफल रही है।
झारखंड में कोई भी सुरक्षित नहीं : विरंची
विधायक विरंची नारायण ने कहा कि झारखंड में कोई भी सुरक्षित नहीं है। यहां अपराधियों को संरक्षण दिया जाता है। यहां पुलिस पिट रही है। डॉक्टरों पर हमले हो रहे हैं। रांची के मेन रोड की हिंसा के आरोपी को एयर एंबुलेंस से इलाज कराने ले जाती है। मानवता कहती है कि इलाज होना चाहिए। लेकिन दुमका की अंकिता पर सरकार खामोश है। उन्होंने अंजुमन प्लाजा की घटना को उठाते हुए कहा कि मीडिया के पास सीसीटीवी फुटेज है लेकिन पुलिस का कहना है कि उनके पास नहीं है। उन्होंने कहा कि मैं सीएम का ध्यान आकर्षित करना चाहता हूं कि अंजुमन प्लाजा कांड में मारे गये शिवम का क्या दोष है। सरकार चुप क्यों है।
विपक्षी विधायकों ने जताया विरोध
इस दौरान सत्ता पक्ष के विधायक दीपिका पांडेय सिंह, इरफान अंसारी, मिथिलेश ठाकुर ने विरोध दर्ज कराया। उन्होंने कहा कि विरंची नारायण एजेंडे के तहत बोलने आये हैं। उन्होंने अच्छी शुरुआत की लेकिन फिर हिंदू-मुस्लिम एजेंडे पर आ गये।
कांग्रेस विधायक उमा शंकर अकेला ने केंद्र सरकार पर हमला बोला
विपक्ष पर पलटवार करते हुए कांग्रेस विधायक उमा शंकर अकेला ने केंद्र की भाजपा सरकार पर जोरदार हमला बोला। उन्होंने कहा कि आज गैस के दाम 1200 हो गये हैं। स्मृति ईरानी कहां हैं? सरसों का तेल 230 रुपये हो गया है, भानु जी कहां हैं? कहाँ हैं आप और आपकी पार्टी? आपकी पार्टी और आरएसएस के कितने लोगों ने देश के लिए शहादत दी? बताओ कितने शहीद हुए? हमारी सरकार गरीबों के लिए बहुत अच्छा काम कर रही है जिससे इनके पेट में दर्द हो रहा है। हेमंत सोरेन की सरकार के तीन साल में जो काम हुआ, वह अब तक नहीं हुआ।
झारखंड विधानसभा बजट सत्र