Sunday, October 13, 2024
BIG BREAKING - बड़ी खबरलातेहार

चाईबासा में दो जवानों की निर्मम हत्या व सिमडेगा में हुई मॉब लिंचिंग के विरोध में भाजपा ने फूंका सीएम का पुतला

शशि शेखर/बरवाडीह

लातेहार : चाईबासा में मंगलवार को विधायक के कार्यक्रम में हमला कर दो जवानों की निर्मम हत्या किए जाने और सिमडेगा में हुई मॉब लिंचिंग की घटना के विरोध में बुधवार की शाम प्रखंड मुख्यालय में भाजपा मंडल कमेटी के द्वारा राज्य की हेमंत सरकार के खिलाफ विरोध मार्च निकालते हुए हेमंत सोरेन का पुतला दहन किया गया।

कार्यक्रम में हेमंत सरकार पर हमला करते हुए सांसद प्रतिनिधि कन्हाई प्रसाद ने कहा कि हेमंत सरकार राज्य में विधि व्यवस्था और सुरक्षा के मामले में पूरी तरह से विफल साबित हुई है। जिसका नतीजा है कि राज्य में जनप्रतिनिधि पर हमला होना और जवानों की शहादत राज्य को झेलनी पड़ रही है। साथ ही साथ जहां सदन में मॉब लिंचिंग को लेकर कानून बनाया जाता है और दूसरी ओर सिमडेगा में मॉब लिंचिंग कर एक आदिवासी की निर्मम हत्या कर दी जाती है। जिससे साफ है कि झारखंड राज्य पूरी तरह से असुरक्षित है।

मंडल कमेटी के महामंत्री मनोज प्रसाद ने कहा कि राज्य के हेमंत सरकार शुरुआत के दौर से ही राज्य वासियों की सुरक्षा और रोजगार समेत सभी मुद्दों पर विफल साबित हुई है। जिसका नतीजा है कि आए दिन जनप्रतिनिधियों पर हमला होना और नक्सलियों, अपराधियों का मनोबल बढ़ाने का काम हेमंत की सरकार कर रही है।

वही युवा मोर्चा के अध्यक्ष विकास कुमार सिंह ने कहा कि राज्य की हेमंत सरकार राज्य में सरकार नहीं बल्कि नक्सलवाद और अपराध चलाने का काम कर रही है। जिस कारण राज्य में जनप्रतिनिधियों पर हमला मॉब लिंचिंग और विकास कार्यों को बाधित करते हुए अपराधी तांडव मचा रहे हैं इसके खिलाफ हमारी पार्टी उग्र आंदोलन करते हुए राज्यपाल से राज्य में राष्ट्रपति शासन लगाने की मांग करती है।

मौके पर किसान मोर्चा के अध्यक्ष मनोज यादव, युवा मोर्चा उपाध्यक्ष प्रवीण कुमार पप्पू, युवा मोर्चा महामंत्री पारस जायसवाल, युवा मोर्चा जिला कार्यकारिणी सदस्य दीपक तिवारी, नंदेव सिंह, संतोष विश्वकर्मा, दिलीप पासवान, जितेंद्र शाह, वार्ड पार्षद संतोष कुमार समेत काफी संख्या में भाजपा मंडल कमेटी और युवा मोर्चा के पदाधिकारी मौजूद थे।