Sunday, February 9, 2025
BIG BREAKING - बड़ी खबरलातेहार

पलामू किला घूमने आये सीआरपीएफ जवान की बाइक चोरी, मामला दर्ज

शशि शेखर/बरवाडीह

लातेहार : पर्यटन स्थल के रूप में विख्यात पलामू किला घूमने आये डाल्टनगंज निवासी सीआरपीएफ जवान विकास कुमार की अपाची बाइक (JH03L 9938) मंगलवार को चोरी हो गई। चोरी की घटना के बाद भुक्तभोगी विकास कुमार ने बरवाडीह थाने में लिखित शिकायत दर्ज कराई है।

जानकारी के अनुसार जवान अपने परिवार और दोस्तों के साथ तीन अलग-अलग बाइक पर सवार होकर पलामू किला घूमने आया था। पलामू किला पर चढ़ने के लिए तीनों बाइक एक साथ खड़ी कर गया जब वापस लौटा तो जवान की बाइक गायब थी।

इधर, मामले को लेकर थाना प्रभारी श्रीनिवास सिंह के द्वारा कार्रवाई शुरू कर दी गई है। उन्होंने बताया कि जल्द ही इस चोरी की घटना का उद्भेदन कर दिया जाएगा। पर्यटकों की सुरक्षा को लेकर हमारी टीम लगातार तत्परता से काम ही कर रही है।

उन्होंने कहा कि नववर्ष के स्वागत को लेकर पर्यटन स्थल पर्यटकों की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर हमारी टीम जिले के पुलिस कप्तान अंजनी अंजन के निर्देश पर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी दिलु लोहरा के नेतृत्व में टीम गठित की गई है। सभी पर्यटन स्थलों में पुलिस टीम की प्रतिनियुक्ति भी की जाएगी। ताकि नव वर्ष के स्वागत में किसी भी तरह की परेशानी का सामना पर्यटकों को न करना पड़े।