Breaking :
||चतरा से कांग्रेस उम्मीदवार केएन त्रिपाठी 30 को करेंगे नामांकन||चतरा से भाजपा उम्मीदवार कालीचरण सिंह 26 को दाखिल करेंगे नामांकन||पलामू लोकसभा: अंतिम दिन तीन उम्मीदवारों ने किया नामांकन, कुल 11 ने भरा पर्चा||पलामू में 490 ग्राम अफीम के साथ दो तस्कर गिरफ्तार, कैश समेत अन्य सामान बरामद||झारखंड में दो IPS अधिकारियों का तबादला, अधिसूचना जारी||पलामू में देशी पिस्तौल के साथ तीन बदमाश गिरफ्तार, जेल||पलामू: हाथों की मेहंदी का रंग उतरने से पहले ही उजड़ गया मांग का सिन्दूर, शादी के छह दिन बाद ही दूल्हे की सड़क हादसे में मौत||पलामू: महुआ चुनने गयी दो सगी बहनों की नदी में डूबने से मौत, आक्रोश||पलामू: दो ऑटो की टक्कर में एक महिला की मौत, शादी समारोह से लौट रहे एक ही परिवार के नौ घायल||पलामू: दो अलग-अलग सड़क हादसों में एक युवक की मौत, पंद्रह घायल
Thursday, April 25, 2024
BIG BREAKING - बड़ी खबरपलामूपलामू प्रमंडल

पलामू: वाहन चेकिंग के दौरान बाइक सवार युवकों ने पुलिसकर्मी को रौंदा, रेफर

पलामू : जिले के हुसैनाबाद थाना अंतर्गत देवरी ओपी पुलिस शुक्रवार की रात पलामू एसपी के निर्देश पर वाहन चेकिंग अभियान चला रही थी। इस दौरान बाइक सवार तीन युवक हवलदार दुर्गा मांझी को रौंदते हुए निकल गये।

हालांकि आगे जाकर तीनों बाइक सवार असंतुलित हो कर गिर पड़े। जिसके बाद पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया। जबकि घायल हवलदार दुर्गा मांझी को तत्काल अनुमंडलीय अस्पताल हुसैनाबाद ले जाया गया। चिकित्सक ने प्राथमिक उपचार के बाद घायल हवलदार को बेहतर इलाज के लिए एमएमसीएच रेफर कर दिया है।

पलामू की ताज़ा ख़बरों के लिए व्हाट्सप्प ग्रुप ज्वाइन करें

पुलिसकर्मी को रौंदने वालों में बिहार के धुंधुआ गांव के मुकेश कुमार चौधरी, सनी कुमार, बिहार के गांव कर्मा के विक्रांत चौधरी शामिल हैं। जब ये लोग हवलदार को रौंदते हुए भाग रहे थे तो इनका संतुलन बिगड़ गया और मौके से कुछ आगे जाकर ये तीनों उसी समय मोटरसाइकिल से नीचे गिर पड़े। जैसे ही ये लोग मोटरसाइकिल से गिरे, वहां मौजूद बाकी पुलिसकर्मियों ने इन्हें पकड़ लिया। घायल हवलदार की हालत खतरे से बाहर है। उनका इलाज चल रहा है।

Palamu News Today