अज्ञात वाहन की चपेट में आने से बाइक सवार गंभीर रूप से घायल, एमएमसीएच रेफर
शशि शेखर/बरवाडीह
लातेहार : बरवाडीह थाना क्षेत्र के मेदनीनगर-बरवाडीह मुख्य मार्ग पर शुक्रवार की शाम अज्ञात वाहन की चपेट में आने से एक बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गया।
जानकारी के अनुसार आज शाम 6:30 बजे के करीब बरवाडीह से मेदनीनगर की ओर सुआ कोडिया निवासी बाइक सवार दिलीप सिंह उम्र 28 वर्ष जा रहा था। इसी बीच हेंदेहास पुलिया के समीप एक अज्ञात वाहन ने उसे जोरदार टक्कर मार दी। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया।
दुर्घटना की सूचना मिलने पर आसपास के लोगों ने उसे तत्काल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बरवाडीह लाया जहां प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ आशीष रंजन की देखरेख में उसका प्राथमिक उपचार किया गया। बाद में बाइक सवार की गंभीर स्थिति को देखते हुए मेदनीनगर एमएमसीएच रेफर कर दिया गया।
वहीं घटना की सूचना मिलने पर बरवाडीह पुलिस घटनास्थल पहुंचकर जांच में जुट गई है।