Sunday, March 16, 2025
BIG BREAKING - बड़ी खबरपलामूपलामू प्रमंडल

पलामू: पेड़ से टकराकर पुल से नीचे गिरी बाइक, दो नाबालिग छात्रों की मौत, दो की हालत नाजुक

Palamu Accident News Today

पलामू : जिले के पांकी थाना क्षेत्र में पांकी-मेदिनीनगर रन्ने-भरी छलका पुल के नीचे तेज रफ्तार बाइक सवार चार छात्र पेड़ से टकराकर गिर गये। इस घटना में दो छात्रों की मौत हो गयी जबकि दो छात्र गंभीर रूप से घायल हो गये।

Palamu Accident News Today

मृतकों की पहचान पांकी थाना क्षेत्र के परसिया गांव निवासी लाल सूरज कुमार और छोटू कुमार के रूप में की गयी है। लाल सूरज की मौके पर ही मौत हो गयी, जबकि छोटू की मौत पांकी सामुदायिक केंद्र में हुई। घायल छात्र दीपक कुमार और हिमांशु कुमार पासवान परसिया के ही रहने वाले हैं।

लातेहार, पलामू और गढ़वा की ताज़ा ख़बरों के लिए व्हाट्सप्प ग्रुप ज्वाइन करें

बताया जाता है कि लाल सूरज कुमार अपने तीन अन्य दोस्तों के साथ नौवीं कक्षा की परीक्षा देने पांकी रन्ने-भरी स्तरोन्नत प्लस टू हाई स्कूल गया था। परीक्षा देने के बाद लाल सूरज कुमार समेत चार छात्र एक ही बाइक से सलगस की ओर घूमने गये थे। घर लौटते समय वह रन्ने-भरी छलका पुल के नीचे गिर गये।

घटना की सूचना मिलते ही पांकी थाना पुलिस मौके पर पहुंची और सभी घायलों को पांकी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया, जहां डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद दीपक कुमार को रेफर कर दिया। हिमांशु कुमार का इलाज सगालिम में चल रहा है। पांकी थाना प्रभारी उत्तम कुमार तिवारी ने बताया कि हादसे में दो छात्रों की मौत हो गयी है, जबकि दो छात्र घायल हैं। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए मेदिनीनगर सदर अस्पताल भेज दिया है। सभी मृतक और घायल छात्र नाबालिग हैं।

Palamu Accident News Today