Saturday, October 12, 2024
BIG BREAKING - बड़ी खबरलातेहार

लातेहार में शूट हुआ भोजपुरी वीडियो एलबम, स्थानीय कलाकारों ने किया अभिनय

bhojpuri video album latehar

अमित कुमार/लातेहार

लातेहार : लातेहार प्रखंड मुख्यालय के विभिन्न स्थानों पर रविवार को भोजपुरी सैड सॉन्ग वीडियो एलबम की शूटिंग संपन्न हुई।

इस शूटिंग में लातेहार के स्थानीय कलाकारों ने अपने अभिनय का प्रदर्शन किया। इसमें अमरदीप मोदनवाल, रिया दत्ता, प्रशांत कुमार प्रिंस, जितेंद्र भगत, राकेश सिंह, विवेक, धीरज, सत्येंद्र, सोनू, रंजन, शंकर, आशीष मोदनवाल, रोहित कुमार एवं राहुल कुमार ने अपनी एक्टिंग से उपस्थित दर्शकों का मन मोह लिया।

इस भोजपुरी सैड सॉन्ग वीडियो एलबम के गाने को पंकज विश्वकर्मा ने अपने सुरों से सजाया है। उपरोक्त कलाकारों के अलावा वीडियो एलबम को शूट करने में बतौर कैमरा मैन मृत्युंजय ने अपनी महती भूमिका निभाई है। वहीं, वीडियो एलबम के डायरेक्टर जितेंद्र भगत एवं अनंजय कुमार हैं।

एलबम के एक्टर अमरदीप ने बताया कि इस एलबम को दो पार्ट में रिलीज किया जाना है। इसके लिए रविवार को शहर के यम्मी रेस्टोरेंट, सिटी हॉस्पीटल एवं सिटी पार्क का लोकेशन शूट किया गया, जबकि बुधवार को लातेहार शहर के ललमटिया डैम का लोकेशन भी शूट किया जाएगा।

अमरदीप ने बताया कि 14 फरवरी, 2022 को टॉप चैनल वेब म्यूजिक पर इस वीडियो सॉन्ग एलबम को रिलीज किया जाएगा, जो लातेहार जैसे पिछड़े जिले के लिए गौरव की बात है।

अमरदीप ने बताया कि वीडियो एलबम शूट करने में लातेहारवासियों का भरपूर सहयोग मिला है। उन्होंने लातेहारवासियों के प्रति आभार प्रकट किया है।

गौरतलब हो कि अमरदीप मोदनवाल ने इससे पूर्व भी बॉलीवुड के कई टीवी सीरियल में बतौर जूनियर आर्टिस्ट के रूप में काम कर चुके हैं तथा टिकटॉक की ओर से उन्हें अवार्ड भी दिया गया है।

bhojpuri video album latehar

https://thenewssense.in/category/latehar

https://www.facebook.com/newssenselatehar