Breaking :
||अंकिता को जिंदा जलाने वाले दोषियों को आजीवन कारावास की सजा||लोकसभा चुनाव को लेकर झारखंड व बिहार की पुलिस नक्सलियों के खिलाफ चलायेगी संयुक्त ऑपरेशन||पलामू में दहेज हत्या के आरोपी पति को 10 साल सश्रम कारावास की सजा||झारखंड में भाजपा को झटका, पांच बार के सांसद रहे रामटहल चौधरी कांग्रेस में शामिल||पलामू में मादक पदार्थों की तस्करी के खिलाफ कार्रवाई, छह लाख की अफीम, डोडा व पोस्ता के साथ एक गिरफ्तार||पलामू व गढ़वा का मोस्ट वांटेड छोटू रंगसांज हत्याकांड का खुलासा, एक गिरफ्तार||लातेहार: ट्रक ने बाइक सवार तीन लोगों को रौंदा, पुत्र की मौत, पिता समेत दो घायल||पलामू में तीन हत्या के मामले में महिला समेत चार गिरफ्तार||झारखंड में मौसम की आंख मिचौली जारी, 30 और 31 मार्च को बारिश और वज्रपात को लेकर अलर्ट जारी||झारखंड: प्रोजेक्ट इम्पैक्ट की मूल्यांकन शीट भरने में लापरवाही बरतने वाले प्रधानाध्यापकों और शिक्षकों पर होगी कार्रवाई, रुकेगा वेतन
Friday, March 29, 2024
BIG BREAKING - बड़ी खबरझारखंडलोहरदगा

लोहरदगा में ACB की बड़ी कार्रवाई, BDO व कंप्यूटर ऑपरेटर घूस लेते रंगेहाथ गिरफ्तार

लोहरदगा : लोहरदगा में भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) ने बड़ी कार्रवाई की है। एसीबी रांची की टीम ने मंगलवार को किस्को प्रखंड मुख्यालय में छापेमारी कर किस्को प्रखंड विकास पदाधिकारी (बीडीओ) अनिल कुमार मिंज व 15वें वित्त आयोग के कंप्यूटर ऑपरेटर परमानंद झा को रिश्वत लेते रंगेहाथ गिरफ्तार किया। किस्को प्रखंड में भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो की टीम द्वारा की गयी छापेमारी के बाद हड़कंप मच गया।

बीडीओ 20 हजार रुपए और कंप्यूटर ऑपरेटर 5 हजार रुपए रिश्वत ले रहा था। दोनों को गिरफ्तार करने के बाद एसीबी की टीम अपने साथ उन्हें रांची ले गयी।

बताया गया कि पंचायत समिति प्रमुख के नवाडीह गांव में 249000 रुपये की लागत से नाला निर्माण का कार्य चल रहा है। जिसका अंतिम भुगतान के एवज में रिश्वत की मांग की गयी, जिसके बाद किस्को प्रखंड के उपप्रमुख अशफाक अंसारी एसीबी रांची कार्यालय पहुंचे और इसकी शिकायत की। जिसके बाद एसीबी ने 20000 रुपये की रिश्वत लेते हुए बीडीओ को पकड़ लिया।

जबकि कंप्यूटर ऑपरेटर को राशि के भुगतान के एवज में 5000 रुपये लेते पकड़ा गया। इसके बाद एसीबी की टीम दोनों को अपने साथ लेकर रांची चली गयी। इससे पहले एसीबी की टीम बीडीओ के आवास पर पहुंची और छापेमारी की। एसीबी से शिकायत करने वाले अशफाक अंसारी का कहना है कि उनके कार्यकाल में कई योजनाओं के भुगतान के एवज में उनसे राशि ली गयी, जिसके चलते उन्होंने अंतिम भुगतान में शिकायत की।