Sunday, March 16, 2025
BIG BREAKING - बड़ी खबरलातेहार

बालूमाथ टीम ने जीता पुण्य अटल बिहारी वाजपेयी क्रिकेट टूर्नामेंट का खिताब

शशि भूषण गुप्ता/बालूमाथ

Balumath team captured the title

बालूमाथ प्रखंड मुख्यालय स्थित राजकीयकृत प्लस टू उच्च विद्यालय मैदान में पुण्य अटल बिहारी वाजपेई क्रिकेट टूर्नामेंट का फाइनल मैच सोमवार को बालूमाथ एवं चंदवा के क्रिकेट टीम के बीच खेली गई।

जिसमें पहले बल्लेबाजी करते हुए बालूमाथ की टीम ने निर्धारित ओवर में 122 रन बनाए ,जिसके जवाब में खेलने उतरी चंदवा की टीम 90 रन बनाकर ऑल आउट हो गई। इस प्रकार बालूमाथ की टीम ने चंदवा की टीम को 32 रनों से से हराकर खिताब पर कब्जा जमाया।

फाइनल मैच के मैन ऑफ द मैच बालूमाथ के खिलाड़ी शिवम कुमार सिंह रहे जबकि पूरे टूर्नामेंट के दौरान सबसे बेहतर प्रदर्शन मैन ऑफ द सीरीज का पुरस्कार ऋषि आर्य को दिया गया।

फाइनल मैच में निर्णायक की भूमिका शमशेर आलम एवं संतोष कुमार ने संयुक्त रूप से निभाई। तत्पश्चात विजेता टीम को 25 रुपये नगद एवं उपविजेता टीम को 15 रुपये नगद एवं शील्ड बालूमाथ भाजपा मंडल अध्यक्ष लक्ष्मण कुशवाहा एवं बालूमाथ की मुखिया सुशीला देवी ने संयुक्त रुप से पुरस्कार देकर सम्मानित किया।

मौके पर भाजपा के महामंत्री रंजीत गुप्ता, समाज सेवी नरेश लोहरा समेत कई लोग मौजूद रहे।

इस टूर्नामेंट में लातेहार चतरा पलामू तथा रांची जिले के दो दर्जन टीमों ने भाग लिया। इस टूर्नामेंट को लेकर आयोजन समिति के दिलीप कुमार, दीपक कुमार, विशाल कुमार, अमित कुमार, जीतू कुमार, अनिकेत, रोशन कुमार, गोलू सिंह, नवनीतलाल, अमन शाहदेव व प्रियांशु सहदेव समेत कई लोगों ने सक्रिय और इस टूर्नामेंट को शांतिपूर्वक संपन्न कराने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

https://www.facebook.com/newssenselatehar

https://thenewssense.in/category/latehar