Saturday, February 15, 2025
BIG BREAKING - बड़ी खबरबालूमाथलातेहार

बालूमाथ: वादाखिलाफी से नाराज ग्रामीणों ने आज फिर किया सड़क जाम, पानी छिड़काव के बाद हटाया जाम

Balumath NH news

शशि भूषण गुप्ता/बालूमाथ

लातेहार : सोमवार को बालूमाथ चंदवा मार्ग पर मिशन स्कूल के पास धूलकण से परेशान ग्रामीणों ने सड़क निर्माण करा रही कंपनी के कर्मियों के वादाखिलाफी करने को लेकर फिर सड़क को जाम कर दिया।

ग्रामीणों का आरोप था कि इन दिनों चंदवा से गोनिया तक सड़क का निर्माण किया जा रहा है। लेकिन संवेदक के द्वारा सड़कों का निर्माण नहीं होने के कारण लोग धूलकण से परेशान हैं। इसे लेकर रविवार को सड़क जाम किया गया था।

इस दौरान संवेदक के कर्मियों द्वारा जरूरत के हिसाब से सड़क पर पानी छिड़काव करने का वादा किया गया था। लेकिन पानी का छिड़काव नहीं किया गया। जिससे आक्रोशित ग्रामीणों ने सड़क जाम कर दिया। करीब 1 घंटे बाद जाम की सूचना पर सड़क निर्माण करा रही कंपनी के कर्मी जाम स्थल पर पहुंचे और पानी का छिड़काव कराया इसके बाद ग्रामीण शांत हुए और जाम को हटाया।

Balumath NH news