बालूमाथ: महिला का सिजेरियन ऑपरेशन करने वाला जनता सेवा सदन नर्सिंग होम सील, प्रशासन ने की कार्रवाई
Balumath News Update
शशि भूषण गुप्ता/बालूमाथ
लातेहार : बालूमाथ प्रखंड मुख्यालय के गोविंद नगर मुहल्ले में अवैध रूप से सिजेरियन ऑपरेशन करने वाले जनता सेवा सदन नामक नर्सिंग होम को प्रशासनिक पदाधिकारियों ने सील कर दिया है।
मालूम हो कि बीते 10 फरवरी को उक्त अवैध रूप से संचालित उक्त नर्सिंग होम द्वारा एक महिला का सिजेरियन ऑपरेशन किया गया था, जिसमें बच्चे की मौत हो गई थी तथा महिला की स्थिति चिंताजनक बनी हुई थी।
इस बात की जानकारी लातेहार उपायुक्त को मिली इसके पश्चात एक टीम का गठन कर अवैध रूप से संचालित जनता सेवा सदन नर्सिंग होम को सील कर दिया गया।
सील करने के दौरान लातेहार एसडीएम शेखर कुमार, बालूमाथ अंचलाधिकारी आफताब आलम, थाना प्रभारी धर्मेंद्र कुमार महतो तथा चिकित्सा प्रभारी डॉ अशोक उड़िया मुख्य रूप से मौजूद रहे।
मौके पर एसडीएम शेखर कुमार ने कहा कि अवैध नर्सिंग होम को सील किया गया है। जांच की जा रही है कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
इधर कानूनी कार्रवाई के डर से अवैध रूप से संचालन करने वाले नर्सिंग होम के संचालक ने सील होने के दो दिन पूर्व ही रात में नर्सिंग होम के सभी सामग्री को समेटकर भागने में सफल रहा। यहां सबसे गौर करने की बात है कि अभी भी बालूमाथ थाना क्षेत्र में अवैध रूप से कई नर्सिंग होम चलाये जा रहे हैं। जिनका सरकार द्वारा कोई लाइसेंस जारी नहीं किया गया है।
यहां आये दिन गर्भपात, सिजेरियन ऑपरेशन के साथ-साथ कई तरह के ऑपरेशन किये जाते हैं और जब मामला बिगड़ जाता है तो प्रशासनिक महकमा हरक्कत में आती है।
लोगों का मानना है कि अगर सही तरीके से जांच की जाए तो बालूमाथ थाना क्षेत्र में दर्जन से अधिक दवा दुकानों के साथ-साथ काफी संख्या में अवैध नर्सिंग होम पकड़े जाएंगे।
Balumath News Update