गरीबों को लूटकर पैसा जमा करने वालों से पाई-पाई वसूलने की मोदी की गारंटी : बाबूलाल मरांडी
Babulal Marandi Press conference
रांची : भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने मुख्यमंत्री और कांग्रेस पार्टी पर बड़ा हमला बोला है। शुक्रवार को प्रदेश कार्यालय में संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए मरांडी ने कहा कि कांग्रेस के राज्यसभा सदस्य धीरज साहू के विभिन्न ठिकानों से आईटी छापे में बरामद लगभग 300 करोड़ रुपये नकद कांग्रेस के शीर्ष नेता और मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के हैं।
उन्होंने कहा कि इसके तार छत्तीसगढ़ और झारखंड से जुड़े हैं। यह पैसा गरीबों की गाढ़ी कमाई का है और शराब घोटाले का है, जिसे संकलित करने वाले भी झारखंड के है। संभावना है कि यह पैसा चुनाव नतीजों को प्रभावित करने के लिए रखा गया था। उन्होंने कहा कि मुझे संदेह है कि झारखंड में ईडी की छापेमारी के बाद रात भर में एंबुलेंस से पैसा उड़ीसा, बंगाल और बिहार की ओर ले जाने की चर्चा हुई। इतनी बड़ी रकम की बरामदगी के बाद भी ये चर्चा आज भी हो रही है।
उन्होंने कहा कि इससे पहले भी झारखंड में ईडी की कार्रवाई में करोड़ों रुपये बरामद किये गये थे। भ्रष्टाचार का आलम यह है कि लूट के पैसे से सोना खरीदा गया, जमीन में गाड़ दिया गया और छिपा दिया गया। जांच तेज होने पर यह सब धीरे-धीरे सामने आ जायेगा। उन्होंने कहा कि गरीबों को लूटकर उनका पैसा जमा करने वालों से एक-एक पैसा वसूलने की मोदी की गारंटी है। झारखंड का लूटा हुआ पैसा जनता को लौटाना होगा।
उन्होंने कहा कि सांसद धीरज साहू के खिलाफ तुरंत एफआईआर दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार किया जाना चाहिए और उनसे सख्ती से पूछताछ की जानी चाहिए। साथ ही कहा कि धीरज साहू की गिरफ्तारी की मांग समेत झारखंड में व्याप्त भ्रष्टाचार के खिलाफभाजपा 10 दिसंबर को प्रदर्शन करेगी।
इस मौके पर प्रदेश महामंत्री डॉ प्रदीप वर्मा, प्रदेश मीडिया प्रभारी शिवपूजन पाठक एवं प्रवक्ता प्रतुल शाह देव भी उपस्थित थे।
Babulal Marandi Press conference